Photo: AI generated
दिवाली के त्योहार में अब कुछ समय ही बचा है. ऐसे में ज्यादातर लोगों के घरों में सफाई-पुताई का काम भी जोरों पर चल रहा है.
Photo: AI generated
खासतौर पर दिवाली के मौके पर ज्यादातर लोग अपने घरों में पेंटिंग कराते हैं ताकि लक्ष्मी पूजा से पहले अच्छी तरफ साफ-सफाई हो जाए.
Photo: AI generated
इसके अलावा बारिश की वजह से दीवारों पर जो सीलन आ जाती है और पेंट पपड़ी बनकर झड़ता है, उसे फिक्स करने के लिए भी लोग दीवारों पर पुताई करते हैं.
Photo: AI generated
लेकिन अगर आपको अपने पेंट को पूरे साल नया जैसा रखना है और उसे सालों साल चलाना भी है तो दीवारों को रंगने से पहले कुछ गलतियां करने से बचें.
Photo: AI generated
सबसे पहले दीवारों पर हो रही नमी को फिक्स करें. किसी भी मरम्मत से पहले पहले नमी के स्रोत का पता लगाएं और उसे ठीक करें. छतों और दीवारों से होने वाले लीकेज को ठीक करें.
Photo: AI generated
घर के जिन हिस्सों में फफूंद लगी हुई है उसे स्प्रे और स्पंज से साफ करें ताकि फफूंद और दाग खत्म हो जाएं.
Photo: AI generated
फफूंद और दाग हटाएं
सफाई के बाद दीवारों को पूरी तरह सूखने दें. किसी भी ढीले या खराब हो रहे प्लास्टर को खुरच कर हटा दें. फिर उस क्षेत्र को रेत कर चिकना और सख्त कर दें.
Photo: AI generated
दीवारों को सूखने दें
पैचिंग प्लास्टर से दीवारों के छेद और दरार को भर दें. जब भराव पूरी तरह सूख जाए तो उस एरिया को हल्के से रेतकर चिकना कर लें.
Photo: AI generated
दरारें और दाग भरें
इसके बाद दीवारों पर वॉटरप्रूफिंग कोटिंग लगाएं. वॉटरप्रूफिंग कोटिंग सीलन और फफूंदी को रोकती है. जब दीवार अच्छी तरह सूख जाए तब आप किसी बढ़िया और टिकाऊ पेंट से अपने घर की दीवारों को रंगने का काम शुरू करें.
Photo: AI generated
आखिर में करें पेंट
इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. आप चाहें तो किसी पेशेवर की सलाह ले सकते हैं.
Photo: AI generated