19 Oct 2025
Photo: AI/Instagram/@letsbecreativenfoodiwidsoni
दिवाली के मौके पर घरों को दीयों और रंगोली से सजाया जाता है ताकि चारों ओर रोशनी और खुशियां फैलें.लोग अपने घरों की सफाई कर उन्हें नए रंग, फूलों और लाइट्स से सजाते हैं, मानो हर कोना मुस्कुरा उठे.
Photo: AI-generated
इस दीवाली आप भी अपने घर को सबसे खूबसूरत और खास अंदाज में सजाना चाहती हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है तो हम आपके लिए कुछ घर सजाने के कुछ डेकोरेशन आइडियाज लेकर आए हैं, इन वायरल रील्स को देखकर आप भी आसानी से अपने घर को स्पेशल फेस्टिव वाइब दे पाएंगे.
Photo: AI-generated
लक्ष्मी की पूजा की थाली को तैयार करने के लिए आप सिक्कों का इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी छोटे से कलश में डबल साइड टेप लगाकर उसमें इस तरह सिक्के चिपका दीजिए, ताकि वो ऐसा लगा जैसे सिक्के उसमें से गिर रहे हो.ये वॉटरफॉल जैसा सुंदर लगता है और हर किसी को पसंद आएगा.
Photo: Instagram@magic_craft_studio_
आप अपने घर के लिए अपने हाथों से पत्तों और फूलों से एक शानदार इको फ्रेंडली लाइट हैंगिंग बना सकते हैं. जिस तरह से वीडियो में चार पत्तों को एक साथ फूल लगाकर पीछे की तरह जोड़ा गया है और फिर उसमें अंदर आप लाइट लैंप रख सकते हैं.
Photo: Instagram@nivasabyharika
इस साल आम के पत्तों को धागे में डालकर सीधे अपनी चौखट पर मत टांगना अब ओल्ड फैशन हो गया है. आप आम के पत्तों को इस तरह फूलों की माला के साथ नए डिजाइन में तोरण बनाकर लगाएं, इससे तोरण भी लग जाएगा और सजावट बोरिंग भी नहीं लगेगी.
Photo: Instagram@riya_vinay_golay
रंगोली बनाने के लिए आपके पास समय नहीं है तो आप इस तरह फूलों से खास रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आप सफेद फूलों पर पान के पत्तों से मां लक्ष्मी के पैर बनाएं और उसके साइड में लाल और पीले फूलों को सजाए और साथ में पान के पत्ते और दिये लगा दीजिए.
Photo: Instagram@9bynamrata
घर की चौखट दीपावली के दिन खास सजाई जाती है और इसके लिए आप हल्दी और आटे से डिजाइन बना सकते हैं. इसके अलावा आप फूलों के बीच में मां लक्ष्मी के पैरों का डिजाइन बनाए, ये आपके घर आने वाले हर रिश्तेदार को इंप्रेस करेगा.
Photo: Instagram@divine_dots_and_designs
घर के कोनों में आप इस तरह सजावट कर सकते हैं. एक बर्तन में पानी भरकर रख दीजिए और उसके चारों तरफ फूलों से रंगोली बना दीजिए..उसके बाद दिये लगा दीजिए, इससे आपका घर सुंदर दिखाई देगा.
Photo: Instagram@artbyuv_
दीपावली के दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा होती है और आप भी इस दिन एक बड़ी थाली में पानी भरकर उसमें फूल डालकर उसके ऊपर पान के पत्तों को मिलाकर भगवान गणेश बना सकते हैं,ये आपके घर में आने वाले सभी का दिल जीत लेगा.
Photo: Instagram@nivasabyharika