दिवाली पर करनी है सजावट? लाइट लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

16 October 2025

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

दिवाली रौशनी का त्योहार है. इस दिन दीये जलाए जाते हैं और लाइटिंग भी की जाती है.

Credit: Freepik

लाइटिंग फिट करने के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि एक छोटी सी गलती किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है.

Credit: Freepik

चलिए जानते हैं दिवाली की लाइटिंग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें, ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके.

Credit: Freepik

जूते या चप्पल पहनें लाइटिंग फिट करने के दौरान जूते-चप्पल जरूर पहनने चाहिए. नंगे पांव आपको करंट लगने का डर बना रहता है. इसिलए जूते-चप्पल पहनकर ही लाइटिंग करें।

Credit: Freepik

गीले हाथों से लाइटिंग न करें कई बार लोग ध्यान नहीं देते और जल्दबाजी में गीले हाथ से ही काम करना शुरू कर देते हैं. ये गलती भूलकर भी न करें, वरना आपको करंट लग सकता है. ग्लव्स का इस्तेमाल करें

Credit: Freepik

कटे तारों का उपयोग ना करें जब भी पुरानी झालर निकालें तो उसे चेक कर लें, कहीं से टूटी तो नहीं है. अगर तार कटा हुआ है तो पहले उसमें टेप लगाएं और उसके बाद ही स्विच ऑन करके इसे चेक करें.

Credit: Pixabay

स्विच का रखे ध्यान कई बार लोग लाइट को चेक करने के लिए स्विच ऑन करके ही लाइटिंग लगाते हैं. ये गलती बिल्कुल न करें, क्योंकि ऐसे में करंट लग सकता है. पहले लाइट चेक करें, फिर लगा लें जिसके बाद ही स्विच ऑन करें.

Credit: Freepik