दिवाली की सफाई होगी फटाफट, फॉलो करें ये स्मार्ट टिप्स

09 Oct 2025

Photo: AI-Generated

दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में आप भी अगर घर की सफाई को फटाफट करना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

त्योहारों के समय में घर की सफाई करना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं होता है. घर में झाड़ू-पोंछा से लेकर कोने-कोने की धूल-मिट्टी साफ करना परेशान कर सकता है.

Photo: Pixabay

सबसे पहले ऐसा सामान जो जरूरी ना हो उसे आप घर से बाहर कर दें. अगर कोई सामान आपके लिए मायने नहीं रखता तो आप ऐसे सामान को घर से दूर कर सकते हैं.

बेकार पड़े सामान को घर से हटाएं 

Photo: Unsplash

दिवाली की सफाई करने के लिए भले आपने कोई स्पेशल दिन चुना हो पर आप हर दिन थोड़ी-थोड़ी सफाई करके अपना काम आसान बना सकते हैं.

हर दिन करें थोड़ी-थोड़ी सफाई

Photo: Unsplash

आप काम को दिनों में बांट सकते हैं, जैसे आप शुरूआत अलमारी की सफाई जैसे कामों से कर सकते हैं फिर धीरे-धीरे अगले दिन से बड़े कामों को पकड़ सकते हैं. 

Photo: AI-Generated

किचन की सफाई करना मुश्किल कामों में से एक माना जाता है आप सबसे पहले चुन लें कि कौन सा सामान जरूरी है और कौन से सामान की जरूरत आपको किचन में नहीं है.

किचन की सफाई

Photo: Unsplash

इसके बाद फालतू सामान किचन से हटाकर आप किचन की सफाई कर सकते हैं.

Photo: Unsplash

सबसे पहले सजावट या नाजुक सामान सुरक्षित जगह पर रख दें ताकि सफाई में नुकसान न हो. इसके बाद आप बेडरूम से फालतू पड़ा सामान बाहर कर दें, ताकि सफाई के वक्त आसानी हो सके.

बेडरूम की सफाई

Photo: Unsplash

घर की सफाई केवल किसी एक की जिम्मेदारी नहीं होती है, आप परिवार के बाकी सदस्यों की मदद से सफाई का काम जल्दी निपटा सकते हैं.

Photo: Unsplash