दिवाली पर गिफ्ट में न दें ये चीजें, देख रिश्तेदार बना लेंगे मुंह

15 Oct 2025

Photo: AI-generated

दिवाली पर गिफ्ट देना प्यार और अपनापन जताने का तरीका है, लेकिन अगर गिफ्ट बेकार या बिना यूज का हो, तो सामने वाले का मूड भी खराब हो सकता है.

Photo: AI-generated

शोपीस और डस्ट-कलेक्टर आइटम्स: बाजार में मिलने वाले सजावटी शोपीस अच्छे लगते हैं, लेकिन ज्यादातर घरों में जगह घेरते हैं. लोग इन्हें यूज करने के बजाय आगे गिफ्ट कर देते हैं

Photo: AI-generated

ओवररेटेड स्वीट बॉक्स: बहुत से लोग मिठाइयों का गिफ्ट बॉक्स देते हैं, लेकिन दिवाली पर हर घर में मिठाई की भरमार होती है. ऐसे में ये गिफ्ट बेकार हो जाता है और बाजार में मोटी कीमत में भी मिलता है.

Photo: AI-generated

सस्ते डेकोरेशन हैम्पर्स: बाजार में जो तैयार डेकोरेशन हैम्पर मिलते हैं वो दिखने में खूबसूरत होते हैं लेकिन क्वालिटी बेहद खराब होती है. कुछ दिनों में टूट-फूट जाते हैं. इसलिए जितना हो इन्हें गिफ्ट में न दें.

Photo: AI-generated

यूनिवर्सल गिफ्ट कार्ड्स या कैश: कैश या गिफ्ट कार्ड्स देना आसान लगता है, लेकिन इससे गिफ्ट का पर्सनल टच खत्म हो जाता है. सामने वाला इसे इमोशनलेस गिफ्ट मान सकता है.

Photo: AI-generated

मग और फोटो फ्रेम्स: मग और फोटो फ्रेम्स सबसे आम गिफ्ट्स में से हैं. ज्यादातर लोगों के पास पहले से कई पड़े होते हैं, इसलिए इन्हें देखकर कोई खास एक्साइटमेंट नहीं होती.

Photo: AI-generated

गलत परफ्यूम या स्किन प्रोडक्ट्स: हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है. बिना जाने ऐसे प्रोडक्ट देना रिस्की हो सकता है और सामने वाला इन्हें यूज ही नहीं करेगा.

Photo: AI-generated

ऐसे गिफ्ट दें जो काम आएं, जैसे हैंडमेड चीजें, घर की डेकोरेशन के यूनिक आइटम, पौधे, या फिर कुछ ईको-फ्रेंडली गिफ्ट्स.

Photo: AI-generated

गिफ्ट की कीमत नहीं, उसकी सोच मायने रखती है. इसलिए इस दिवाली गिफ्ट दें दिल से जो यूजफुल हो और इमोशन भी दिखाए.

Photo: AI-generated