3 Sep 2025
Credit: Credit Name
हर उम्र के लोग बालों के टूटने और गिरने से परेशान हैं. हेयर फॉल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और लोग इससे छुटकारा पाने के तमाम तरीके ढूंढ़ते रहते हैं.
Photo: AI-generated
दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी मां घरेलू हेयर ऑयल बना रही हैं, जो हेयर फॉल रोकने और उनकी ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है.
Photo:Instagram/@dishapatani
वीडियो में उनकी मां पद्मा किचन में हेयर ऑयल बनाती दिखाई दे रही हैं, तभी दिशा की बहन वहां आ जाती है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी मां के बालों का राज रिवील हो गया है. अब नहीं होगा हेयर लॉस. हेयर ऑयल में भी मां का प्यार.'
Photo:Instagram/@khushboo_patani
दिशा, खुशबू और उनकी मां के भी बाल बेहद अच्छे हैं और लगता है यही घरेलू तेल की उनके बालों का राज है. खुशबू आगे बताती हैं कि उनकी मां इस तेल को किन चीजों से बनाती हैं.
Photo:Instagram/@khushboo_patani
हेयर फॉल रोकने वाले इस तेल को वो नारियल का तेल में प्याज, करी पत्ता और हिबिस्कस के फूल और मेथी दाना मिलाकर बनाती हैं. आइए बताते हैं आप इसे कैसे घर में तैयार कर सकते हैं.
Photo: AI-generated
सबसे पहले तेल को गर्म करें और फिर उसमें सारे इंग्रिडियंट्स डालकर 20 मिनट तक पकने दें. ऐसा करने से सारे न्यूट्रिशन नारियल तेल में मिल जाएंगे और आप उसे ठंडा करके बोतल में रख लीजिए.
Photo: AI-generated
इस देसी तेल को आप सिर धोने से कुछ घंटे पहले अपने बालों में लगाएं और फिर हेयर वॉश कर लें. ये सभी इंग्रिडियंट्स बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
Photo: AI-generated
प्याज में सल्फर पाया जाता है जिसकी वजह से हेयर ग्रोथ बूस्ट होने में मदद मिलती है. करी पत्ता में मौजूद बीटा-कैरोटीन और अमीनो एसिड नए बालों को उगाने में बहुत कारगार है.
Photo: AI-generated
हिबिस्कस बालों को सॉफ्ट, शाइनी और घने बनाता है. इसके साथ ही इससे बालों का टूटना भी कम होता है. प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड मेथी दाने में पाया जाता है जो बालों का झड़ना कम करता है.
Photo: AI-generated