6 DEC 2025
PHOTO:ITG
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा के जयपुर में हुए भव्य विवाह समारोह में कई दिग्गजों की मौजूदगी ने शोभा बढ़ाई, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की शादी की चर्चा ने बटोरी.
Photo: Instagram@adityasharma_2127
अपने दोस्त इंद्रेश की शादी के लिए जैसे ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कवि व वक्ता डॉ. कुमार विश्वास जयपुर एयरपोर्ट पर साथ पहुंचे. लोगों और मीडिया ने उनको घेर लिया और उन पर फूलों के बारिश की. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए.
Photo: Instagram@jaipurdronie
मीडिया ने भी मौके का फायदा उठाते हुए धीरेंद्र शास्त्री से सीधे उनकी शादी पर सवाल कर दिया. लेकिन इस सवाल के जवाब में उनके बगल में खड़े कुमार विश्वास ने ऐसी बात बोली, जिसे सुनकर महाराज खुद भी शरमा कर हंसने लगे.
Photo: Instagram@jaipurdronie
कुमार विश्वास ने मुस्कुराते हुए कहा, 'अब अगला नंबर इनका ही है!' यह सुनते ही धीरेंद्र शास्त्री भी खुद को रोक नहीं पाए और ठहाका मारकर हंसने लगे. कुमार विश्वास और धीरेंद्र शास्त्री का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब फैल रहा है.
Video:ITG(Rytham Jain/Jaipur)
दोस्त इंद्रेश की शादी पर खुशी जताते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हमारे अनुज हैं, हमें बहुत प्रसन्नता है. जयपुर की भूमि है, वीरों की भूमि में शुभ काम होने जा रहे हैं.
Photo: Instagram@k_k_richhariya
दोस्त इंद्रेश की शादी में धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा, मंडप पर भी वो दूल्हा-दुल्हन के पीछे बैठकर हंसी ठिठोली करते दिखाई दिए.
Photo: Instagram@k_k_richhariya
कथावाचक इंद्रेश और शिप्रा के शानदार विवाह की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहे हैं. इस शादी में तमाम धर्म गुरु, सिंगर बी प्राक समेत कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.
Photo: Instagram@k_k_richhariya
गोल्डन सिल्क साड़ी में दुल्हन शिप्रा ने कथावाचक संग सात फेरे लिए, इस दौरान 101 पंडितों के मंत्रोच्चार ने इस वैदिक शादी को जयपुर की खास शादी बनाया.
Photo: Instagram@anurag_sharma_brajwasi
दिन में शादी के बाद शाम को एक शानदार पार्टी रखी गई थी, जिसमें लाल रंग के जोड़े में दुल्हन शिप्रा बहुत सुंदर लग रही थीं. उनके साथ लाइट पिंक धोती-कुर्ते में कथावाचक का अंदाज भी बहुत खूबसूरत था.
Photo: Instagram@k_k_richhariya