10 Dec 2025
Photo: Instagram@chitralekhaji
जाने-माने युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को विवाह बंधन में बंध गए. शादी के बाद वो पत्नी शिप्रा को लेकर वृंदावन पहुंच गए हैं जहां उनका भव्य स्वागत हुआ.
Photo: Instagram@chitralekhaji
कथावाचक इंद्रेश की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. शादी में देवी चित्रलेखा भी अपने पति के साथ शामिल हुई थीं.
Photo: Instagram@chitralekhaji
कथावाचक इंद्रेश और शिप्रा की शादी में कुमार विश्वास, धीरेंद्र शास्त्री और देवी चित्रलेखा तीनों ने एक दूसरे से खास मुलाकात की. इस दौरान मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए देवी चित्रलेखा बहुत सुंदर लग रही थीं.
Photo: Instagram@chitralekhaji
देवी चित्रलेखा के पति माधव तिवारी भी उनके साथ शादी में शामिल हुए. जहां उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से खास मुलाकात की. दोनों की गले मिले हुए फोटो खूब वायरल हो रही है.
Photo: Instagram@chitralekhaji
इन दोनों को ऐसे गले मिलते देख पीछे खड़ी देवी चित्रलेखा हंस रही हैं. धीरेंद्र शास्त्री और वहां मौजूद सभी लोगें मुस्कुरा रहे हैं. यह फोटो इस समय सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है.
Photo: Instagram@chitralekhaji
चित्रलेखा के साइड में कुमार विश्वास और आचार्य पुंडरीक गोस्वामी भी खड़े हैं और सभी सामने धीरेंद्र शास्त्री और माधव तिवारी को मिलकर खुश हो रहे हैं.
Photo: Instagram@chitralekhaji
इंद्रेश और शिप्रा की शादी में देवी चित्रलेखा, कुमार विश्वास, आचार्य पुंडरीक गोस्वामी और धीरेंद्र शास्त्री सभी एक दूसरे से ब़ड़े सम्मान मिलते और बातें करते नजर आएं.
Photo: Instagram@chitralekhaji
एक तस्वीर में हरे रंग के कुर्ते में कुमार विश्वास और क्रीम कलर के अनारकली सूट में देवी चित्रलेखा आपस में बातें कर रहे हैं.
Photo: Instagram@chitralekhaji
जयपुर में हुई इंद्रेश और शिप्रा की शादी में इन सभी लोगों ने साथ में बैठकर खाना भी खाया था. जिसकी फोटो भी इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है.
Photo: Instagram@chitralekhaji