चीनी जैसी यह सफेद चीज तपती गर्मी में शरीर को देगी
ठंडक, ऐसे करें सेवन
गर्मियों में अक्सर लोग ऐसी ड्रिंक्स की तलाश में रहते हैं जो शरीर को ठंडक दे.
PC: Getty
गर्मी में अक्सर लोगों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है.
PC: Getty
मिश्री नैचुरल कूलेंट है जो आपके शरीर को ठंडा करने का काम करती है.
PC: Getty
यह पेट की गर्मी को कम करती है और गुड एंजाइम्स को बढ़ावा देती है.
PC: Getty
यह बदहजमी, एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या से भी राहत दिलाती है.
PC: Getty
मिश्री पेट का पीएच बैलेंस करने में भी मददगार है.
PC: Getty
मिश्री मुंह के छालों से भी राहत दिलाती है.
PC: Getty
मिश्री का पानी बनाने के लिए मिश्री को रात भर के लिए भिगोकर रख दें. सुबह इसमें थोड़ा ठंडा पानी और काला नमक मिलाकर पिएं.
PC: Getty
गर्मियों में ऐसा करने से आप एसिडिटी, पेट में जलन और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से बचे रहेंगे.
PC: Getty
ये भी देखें
क्या बच्चों को चॉकलेट का लालच देकर नाम जप कराना चाहिए? क्या बोले प्रेमानंद महाराज
नॉन-स्टिक बर्तन बन रहे हैं 'साइलेंट किलर', किडनी और लिवर को चुपचाप कर रहें डैमेज!
38 साल के नोवाक जोकोविच ने बताया अपनी फिटनेस का राज, इस चीज से रहते हैं दूर
खाना शुरू कर दें ये ब्लैक फूड्स, पूरी सर्दी बीमारियां रहेंगी दूर