बिना तेल के 4 आसान और फास्ट तरीकों से सेकें पापड़, मिनटों में होगा क्रिस्पी

22 Jan 2026

Photo: ITG

क्या आपको चाय के साथ या खाने के साथ पापड़ खाने में मजा आता है? आप उसे बार-बार खाना पसंद करते हैं. ये खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है.

Photo:  Pexels

लेकिन डीप फ्राई करते हुए जो पापड़ में तेल भर जाता है, जो ना केवल स्वाद को बल्कि आपकी हेल्थ के लिए भी हानिकारक है. ऐसे में बहुत से लोग पापड़ खाने से कतराते हैं.

Photo: Pexels

अगर आप भी उन्हीं में से हैं, जिन्हें पापड़ का तेल में तला जाना पसंद नहीं है. तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. पापड़ को बिना तेल के भी क्रिस्पी और टेस्टी बनाया जा सकता है.

Photo: Pexels

आज हम आपको पापड़ को बिना तेल के सेकने के 4 आसान और फास्ट तरीके बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं.

Photo:  AI Generated

1. तवे पर पापड़ सेकें: सबसे आसान तरीका है तवे पर पापड़ सेकना. तवा गरम करें और फिर पापड़ को धीरे‑धीरे दोनों तरफ पलटते हुए सेकें.

Photo: AI Generated 

2. सीधा आग पर सेकना: पापड़ को सीधे गैस की आंच पर भी सेक सकते हैं. पापड़ को चिमटे की मदद से पकड़ें और जल्दी‑जल्दी घुमाते रहें ताकि वो जले नहीं. इससे पापड़ बहुत जल्दी सिकता है और क्रिस्पी भी हो जाता है.

Photo: Pexels

3. स्टील की छलनी से सेकें: एक और आसान तरीका ये है कि आप रसोई में रखी बड़ी स्टील की छलनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. पापड़ को छलनी में रखें और हल्की गैस पर धीरे‑धीरे हिलाते हुए सेकें. पापड़ जल्दी सिक भी जाएगा और जलेगा भी नहीं.

Photo: Pexels

4. माइक्रोवेव में पापड़ सेकें:  माइक्रोवेव में पापड़ सेकना एक बेहतरीन तरीका हो सकता है. पापड़ को माइक्रोवेव में 20 सेकंड गर्म करें, पलटें और फिर 20 सेकंड और सेकें.

Photo: Pexels

इन तरीकों से आप पापड़ बिना डीप‑फ्राई किए क्रिस्पी और हेल्दी बना सकते हैं. इनसे पापड़ जल्दी सिकते हैं और स्वाद भी बढ़िया आता है.

Photo: AI Generated

Read Next