सिर्फ ठंड नहीं, इन विटामिन्स की कमी से भी फटती हैं एड़ियां! जानिए

26 Nov 2025

Photo: Pixabay

सर्दियां आते ही ठंड के साथ एक और परेशानी अक्सर बढ़ जाती है. क्या? वो हैं फटी एड़ियां.

Photo: Pixabay

कई लोग इसे सिर्फ मौसम की मार समझते हैं, लेकिन सच ये है कि आपकी एड़ियां सिर्फ ठंड से नहीं, बल्कि जरूरी विटामिन्स की कमी से भी फट सकती हैं.

Photo: Freepik

पुरुष हों या महिलाएं, एड़ियां फटना लगभग हर किसी की कॉमन समस्या है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके पीछे शरीर में तीन अहम विटामिन्स की कमी भी बड़ी वजह होती है.

Photo: Pixabay

अगर आपके शरीर में विटामिन बी3 (नायसिन), विटामिन ई या विटामिन सी कम हैं, तो एड़ियां फटना शुरू हो सकती हैं.

Photo:  Freepik

इन विटामिन्स की कमी से स्किन पतली और कमजोर हो जाती है. धीरे-धीरे उसमें दरारें पड़ने लगती हैं और एड़ियां फटने लगती हैं.

Photo:  Freepik

ये तीनों विटामिन स्किन को पोषण देते हैं, उसे मुलायम और हेल्दी रखते हैं. जैसे ही इनकी कमी होती है स्किन अपनी नमी खोने लगती है, स्किन डल और ड्राई होने लगती है, हील्स पर क्रैक्स पड़ने लगते हैं और पूरी बॉडी की स्किन भी रूखी दिखने लगती है.

Photo: Pixabay  

फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए सिर्फ क्रीम या वैसलीन ही काफी नहीं है. आपकी डाइट में विटामिन बी3, सी और E से भरपूर चीजें भी होनी चाहिए, जैसे नींबू, ऑरेंज, स्ट्रॉबेरी, बादाम, सीड्स, एवोकाडो और हरी सब्जियां.

Photo: Freepik

इनके साथ साबुत अनाज, दालें, मूंगफली और ब्राउन राइस भी डाइट में शामिल करने चाहिए. इनसे आपकी स्किन अंदर से सुधरेगी और एड़ियां भी ठीक होने लगेंगी.

Photo:  Freepik

विटामिन की कमी के अलावा कुछ आदतें भी एड़ियों के फटने का कारण बन जाती हैं. इनमें गंदे पैरों को साफ ना करना, स्किन केयर रूटीन खराब होना, बहुत ज्यादा ड्राई स्किन, एक्जिमा जैसी स्किन कंडीशंस और नंगे पैर घूमना शामिल है.

Photo: Freepik