150 किलो से 65Kg की हुई लड़की, इन आसान आदतों से घटाया 85 किलो वजन

26 Oct 2025

Photo: Instagram@transformwithpranjal

वेट लॉस करना बहुत मुश्किल होता है, मगर सही तरीके से आसानी से आप वजन कम कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको सही डाइट और रूटीन को फॉलो करना होगा.

Photo: AI-generated

कंटेंट क्रिएटर प्रांजल पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैट टू फिट जर्नी शेयर की, उन्होंने 150 किलो से 85 किलो तक वजन घटाया है और अब उनका वेट 65 किलो हो गया है.

Photo: Instagram@transformwithpranjal

प्रांजल पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में बताया है कि वजन घटाने के लिए अपने शरीर को समझो, सही डाइट लो और लगातार मेहनत करो. 

Photo: Instagram@transformwithpranjal

उन्होंने कैलोरी डिफिसिट डाइट अपनाई. इसका मतलब होता है कि जितनी कैलोरी बर्न होती है, उससे कम खाना खाया जाए.

Photo: Instagram@transformwithpranjal

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर खाना खाया और शुगर और रिफाइंड कार्ब्स जैसी चीजों को अपनी डाइट से कम किया.

Photo: AI-generated

प्रांजल पांडे ने सही डाइट लेने के अलावा रोजाना एक्सरसाइज भी की. वो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो और थोड़ी-थोड़ी एक्टिविटी करती थीं.

Photo: AI-generated

प्रांजल का कहना है कि उन्होंने लगातार मेहनत की है, क्योंकि वेट लॉस में कंसिस्टेंसी ही परफेक्शन से ज्यादा जरूरी होती है.

Photo: Instagram@transformwithpranjal

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी नींद पूरी करनी चाहिए.  शरीर को आराम देना भी वजन घटाने के लिए बहुत जरूरी होता है. 

Photo: AI-generated

गट हेल्थ को सुधारने के लिए उन्होंने फाइबर, फर्मेंटेड फूड और खूब सारा पानी पिया. वजन घटाने में आंत बहुत अहम रोल निभाती है.

Photo: Instagram@transformwithpranjal

वेट लॉस के दौरान लोग खाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन प्रांजल ने इस दौरान सही मात्रा में पानी पिया, क्यों यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और भूख को सही तरीके से समझने में मदद करता है. 

Photo: Instagram@transformwithpranjal