सुबह या शाम: हेल्दी और शाइनी बालों के लिए कब खाएं चिया सीड्स?

14 Sep 2025

Photo: AI generated

चिया सीड्स छोटे-छोटे बीज हैं लेकिन इनके फायदे काफी बड़े हैं. ये ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, जिंक, कॉपर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो बालों को मजबूत, चमकदार और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं.

Photo: AI generated

जो लोग हेल्दी बालों के लिए चिया सीड्स खाते हैं उनके मन में अक्सर यह सवाल आता है कि बालों को हेल्दी रखने के लिए चिया सीड्स कब खाना चाहिए.

Photo: AI generated

सुबह चिया सीड्स खाने से शरीर को तुरंत पोषण मिलता है, जिससे बालों की ग्रोथ और रिपेयर में मदद होती है. इन्हें स्मूदी, दही या ओट्स में मिलाकर खाने से ये और भी ज्यादा हेल्दी हो जाते हैं.

सुबह चिया सीड्स खाने के फायदे

Photo: AI generated

चिया सीड्स में फाइबर ज्यादा होने से इसे सुबह खाने से शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहती है और ब्लड शुगर लेवल स्टेबल रहता है, जिससे बाल झड़ने की समस्या कम होती है.

Photo: AI generated

शाम में चिया सीड्स खाने से रात में नींद के दौरान शरीर खुद रिपेयर, रीजनरेट करता है और न्यूट्रिशन को अच्छे से अब्जॉर्ब करता है. इससे बालों को जड़ों से पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं.

शाम में चिया सीड्स खाने के फायदे

Photo: AI generated

आप शाम को चिया सीड्स को गरम दूध में दालचीनी के साथ, दही में मिलाकर या हर्बल टी में भिगोकर खा सकते हैं.

Photo: AI generated

सुबह चिया सीड्स खाने से पूरे दिन शरीर में एनर्जी बनी रहती है और बालों को भी पूरे दिन प्रोटेक्शन मिलता है. वहीं, शाम को चिया सीड्स खाने से शरीर नींद के दौरान रिपेयर मोड में रहता है जिससे बाल हेल्दी बनते हैं.

फिर कब खाएं चिया सिड्स

Photo: AI generated

अगर आप अपने बालों को जल्दी बाढ़ना चाहते हैं तो सबसे अच्छा होगा कि एक चम्मच सुबह और एक चम्मच शाम में चिया सीड्स खाएं. 

Photo: AI generated

ध्यान रखें, चिया सीड्स जब भी खाएं उसे हमेशा भिगोकर ही खाएं. इसे खाने से कम-से-कम 30 मिनट पहले पानी या दूध में भिगोने के लिए रख दें.

Photo: AI generated

बालों को तेजी से बढ़ाने में चिया सीड्स आपकी मदद तभी कर सकते हैं जब आप इन्हें हेल्दी डाइट और प्रॉपर हेयर केयर रूटीन के साथ खाएंगे.

Photo: AI generated