बिना झंझट मिनटों में छील जाएगा नारियल; अपनाएं शेफ कुणाल का बताया तरीका

22 Jan 2026

Photo:ITG

सिर्फ पूजा-पाठ में ही नहीं बल्कि नारियल का इस्तेमाल रसोई में भी खूब होता है. मिठाइयां हो या फिर चटनी, हर चीज में नारियल डाला जाता है. मगर ऐसे में लोगों के सामने जो दिक्कत आती है, वो नारियल की गिरी निकालना होती है.

Photo: Pixabay

नारियल को छीलना और उसके अंदर से सफेद गिरी निकालने में लोगों का काफी समय लगता है और उसे निकालते समय कई बार हाथ में चोट भी लग जाती है.

Photo: Pexels

अगर आपको भी नारियल की ऊपर की सख्त परत को हटाने में बहुत मेहनत लगती है और आप उसे जल्दी हटा नहीं पाते हैं. तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप मिनटों में एक आसान हैक की मदद से नारियल छील पाएंगे.

Photo: Pixabay

मशहूर शेफ कुणाल कपूर अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ रेसिपी शेयर करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने नारियल की गिरी को निकालने का एक आसान हैक बताया है.

Photo: Pixabay

उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि नारियल पसंद है, लेकिन उसे काटना बुरा लगता है. तो यह आपके लिए बिना मेहनत के नारियल कट करने का आसान हैक है.

Photo: Pixabay

शेफ कुणाल कपूर ने वीडियो में बताते हैं कि नारियल का छिलका निकालने के बाद आप देखेंगे कि उसमें तीन लाइनें बनी होती हैं. आपको बस इन्ही तीन लाइनों के ऊपर बेलन से मारना है. जब आप इन तीनों लाइनों पर मारते हैं तो उसके दो टुकड़े हो जाएंगे.

Photo: Pexels

अब नारियल की गिरी को निकालने के लिए आप सीधे उसे गैस पर धीमी आंच पर रख देंगे, ऐसा करने से एक तो नारियल के बाहर की परत जल जाएगी और वो नरम भी हो जाएगी. जब वो नरम हो जाएगी तो वो खुद ही अंदर की गिरी से अलग हो जाएगी.

Photo: Pixabay

नारियल के बाहर की परत मोटी होती है, इसलिए अंदर की गिरी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. आपको 2 से 3 मिनट तक इसे गैस पर पकाना है. उसके बाद चिमटे की मदद से उसे उठा लीजिए और किसी कपड़े पर रख लें.

Photo: Pexels

अब एक चाकू लेना है और उसकी मदद से नारियल के कोने में लगाना है और आसानी से नारियल की गिरी बाहर आ जाएगी. जिसे आप अपने हिसाब से कट कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

Read Next