27 Jan 2026
Photo: Instagram/@medhaarana
23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई बर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया है. फिल्म की दमदार कहानी और जबरदस्त स्टारकास्ट की हर तरफ चर्चा हो रही है.
Photo: Instagram/@medhaarana
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ-साथ नई एक्ट्रेस मेधा राणा भी सुर्खियों में छा गई हैं. वरुण के साथ अपनी क्यूट केमिस्ट्री ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर भी तारीफें बटोर रही हैं.
Photo: Instagram/@medhaarana
'बॉर्डर 2' की प्रीमियर नाइट पर उनका साड़ी लुक ऐसा रहा कि हर किसी की नजर उन्हीं पर टिक गई. उनका ये देसी लुक सोशल मीडिया पर छा गया है.
Photo: Instagram/@medhaarana
मेधा ने इस खास मौके पर मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे की डार्क ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी. एक्ट्रेस की साड़ी को खूबसूरत ट्रेडिशनल और फ्लोरल प्रिंट्स से सजाया गया था.
Photo: Instagram/@medhaarana
साड़ी का बॉर्डर, डिजाइन और इस पर किया गया स्टोन वर्क इसे और भी रिच लुक दे रहा था. सिंपल होने के बावजूद साड़ी में ग्रेस साफ झलक रहा था, जो पूरे लुक को खास बना रहा था.
Photo: Instagram/@medhaarana
मेधा का स्लीवलेस और डीप बैक ब्लाउज इस पूरे लुक का सबसे खास हिस्सा रहा. ब्लाउज का सिंपल लेकिन बोल्ड डिजाइन साड़ी के हैवी वर्क के साथ शानदार तरीके से मैच कर रहा था.
Photo: Instagram/@medhaarana
डीप बैक ब्लाउज ने मेधा के लुक को ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी दिया, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram/@medhaarana
भारी जूलरी की जगह मेधा ने बहुत ही हल्की और एलिगेंट जूलरी चुनी. छोटे-छोटे इयररिंग्स और मिनिमल एक्सेसरीज ने उनके लुक को और निखार दिया.
Photo: Instagram/@medhaarana
मेधा का मेकअप मीता वासवानी ने किया था, जो बिल्कुल नेचुरल था. लाइट आई मेकअप, ग्लोइंग स्किन और न्यूड लिप्स ने उनके चेहरे की खूबसूरती को उभार दिया.
Photo: Instagram/@medhaarana
लुक को कंप्लीट करने के लिए मेधा ने बालों को लाइट वेवी करके खुला रखा, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.
Photo: Instagram/@medhaarana