गेहूं नहीं, इस आटे की रोटी खाते हैं बोनी कपूर! 70 की उम्र में भी दिखते हैं फिट

11 Nov 2025

Photo: Instagram/@boney.kapoor

अर्जुन कपूर के पापा और फिल्ममेकर बोनी कपूर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस उम्र में वो काफी फिट हैं और उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंकाया था.

Photo: Instagram/@boney.kapoor

बोनी कपूर ने अचानक से 26 किलो वजन घटाया था और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुई थीं. 

Photo: Instagram/@boney.kapoor

बिना जिम और किसी हार्ड वर्कआउट के 69 साल की उम्र में कपूर खानदान के सबसे बड़े बेटे ने 26 किलो वजन घटाया था. इसके लिए उन्होंने सिर्फ अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में कुछ बदलाव किए थे.

Photo: Instagram/@boney.kapoor

बोनी ने वजन कम करने लिए अपनी डाइट में फल, जूस और सूप को शामिल किया. वो सुबह जूस और फल खाते थे और रात के खाने की जगह सिर्फ सूप पीते थे. 

फिटनेस की चर्चा 

Photo: Instagram/@boney.kapoor

फल, जूस और सूप के अलावा बोनी गेंहू की बजाय एक खास आटे की रोटियां खाते थे. आइए जानते हैं कि बोनी ने किस आटे की रोटी खाकर अपनी वेट लॉस जर्नी को पूरा किया.

डिनर में लिया सूप 

Photo: AI-generated

वेट लॉस जर्नी के दौरान बोनी कपूर ने नाश्ते में फल और जूस के साथ ज्वार के आटे की रोटियां खाई. वेट लॉस के लिए बोनी ने ज्वार की रोटियों को अपनी डाइट में शुमार किया.

ज्वार की रोटी

Photo: AI-generated

ज्वार के आटे को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और इसका  ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है. डायबिटीज के मरीज और वजन घटाने वाले लोगों के लिए ये बेहद फायदेमंद है.

ज्वार के आटे के फायदे 

Photo: AI-generated

कार्बोहाइड्रेट, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, जिंक, प्रोटीन, फाइबर और विटामिन से भरपूर ज्वार हमारी बॉडी को कई फायदे पहुंचाता है.

ज्वार में होते हैं ये गुण

Photo: AI-generated

बोनी कपूर से पहले उनके बेटे अर्जुन कपूर और हाल ही में बेटी अंशुला कपूर ने अपना वजन घटाया था. 

Photo: Instagram/@boney.kapoor