भारती सिंह ने कैसे घटाया था 90 किलो वजन, बस एक चीज की थी फॉलो

Photo: Instagram@bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह ना केवल अपने बेहतरीन कॉमिक टैलेंट के लिए जानी जाती हैं बल्कि उन्होंने करीब 15 से 16 किलो वजन घटाकर लोगों को चौंका दिया था. 

Photo: Instagram@bharti.laughterqueen

भारती ने अपने बेटे गोला के जन्म से पहले ये ट्रांसफॉर्मेशन किया था. 

Photo: Instagram@bharti.laughterqueen

उन्होंने 2021 में जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन में ढेरों लोगों को वजन बढ़ने की दिक्कत होने लगी थी, उसी दौरान भारती ने अपना वजन सिर्फ 10 महीने में इतना कम कर लिया था.

Photo: Instagram@bharti.laughterqueen

वो करीब 96 किलो से 71 किलो की हो गई थीं जो अपने-आप में किसी बड़ी प्रेरणा से कम नहीं है.

Photo: Instagram@bharti.laughterqueen

भारती ने कई बार इंटरव्यूज में बताया है कि उन्होंने वेट लॉस के लिए कोई बहुत ज्यादा एक्सरसाइज नहीं की बस हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो की. 

Photo: Instagram@bharti.laughterqueen

वो एक इंटरव्यू में कहती हैं, जब कोविड आया और घर की हेल्पर गांव चली गईं तो मैंने घर का काम करना शुरू किया. लेकिन पोंछा मारते हुए मेरी हालत खराब हो जाती थी. 

Photo: Instagram@bharti.laughterqueen

'मुझे महसूस हुआ कि मेरा शरीर अपना काम करते हुए बहुत थक रहा है यानी मैं फिट नहीं हूं. इसके बाद मैंने शाम सात बजे के बाद खाना खाना छोड़ दिया.' 

Photo: Freepik

भारती ने बताया कि डिनर शूटिंग की वजह से भले ही कभी-कभी लेट हो जाए लेकिन सामान्यतौर पर वो ये रूटीन फॉलो करती हैं.

Photo: Instagram@bharti.laughterqueen

भारती ने बताया था कि बिना किसी स्ट्रिक्ट डाइट और एक्सरसाइज से इतना वेट लॉस किया क्योंकि वो घर का बना हेल्दी खानी खाती थीं.

Photo: Instagram@bharti.laughterqueen