बिना खर्चे का फिटनेस मंत्र! भाग्यश्री ने बताया 40+ महिलाओं के लिए फिट रहने का आसान तरीका 

07 Oct 2025

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

एक्टिव रहना महिलाओं को मजबूत, फ्लेक्सिबल और पेन-फ्री महसूस करने में मदद करता है. ऐसा सिर्फ हमारा ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भाग्यश्री का भी है.

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

भाग्यश्री कहती हैं, 'मोबिलिटी ही दवा है'. वो ये भी बताती हैं कि कैसे आसान-आसान एक्सरसाइज   महिलाओं को फिट रहते हुए रोजाना के काम करने में मदद कर सकते हैं.

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील में भाग्यश्री ने अपनी कुछ पसंदीदा एक्सरसाइज दिखाई. एक्ट्रेस इस रील में स्टेप-अप और कोर वर्कआउट्स करती नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

ये सभी एक्सरसाइज खास रूप से 40 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए बनाई गई हैं. आज हम इन एक्सरसाइज को करने के फायदों के बारे में बताने वाले हैं.

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

उम्र बढ़ने के साथ कूल्हों और जांघों की मसल्स कमजोर होने लगती हैं. इसलिए स्टेप-अप्स जैसी एक्सरसाइज 40 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं.

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

स्टेप-अप्स मसल्स को मजबूत रखते हैं, हड्डियों को हेल्दी रखते हैं, बैलेंस बेहतर करते हैं और बिना दौड़े ही दिल की स्पीड बढ़ाते हैं. 

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

इसके अलावा, ये रोजाना के कामों के लिए भी मददगार हैं. ये फायदे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं.

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

स्टेप-अप्स बहुत फायदेमंद हैं, लेकिन हर किसी के लिए सही नहीं हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर किसी को घुटने में दर्द है, गठिया है, बैलेंस की समस्या है या घुटने या कूल्हों की सर्जरी हुई है, तो इसे धीरे-धीरे करें या बिल्कुल न करें.

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

अपनी रील में भाग्यश्री ने कोर और ऑब्लिक (पेट के साइड की मसल्स) एक्सरसाइज पर भी ध्यान दिया. ये 40 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए खास तौर पर जरूरी है, क्योंकि इस उम्र में हार्मोंस बदलने के कारण मसल्स कमजोर हो सकती हैं और पेट के आसपास चर्बी बढ़ सकती है.

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

ऑब्लिक को मजबूत करने से पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है, साथ ही पॉश्चर बेहतर होता है, रीढ़ की हड्डी मजबूत रहती है और कॉनफिडेंस भी बढ़ता है.

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

एक्सपर्ट्स कहते हैं ऑब्लिक पेट की मेन मसल्स हैं.  ये मसल्स कंधों को स्टेडी रखती हैं और मुड़ने या झुकने पर रीढ़ की हड्डी की सुरक्षा करती हैं.

Photo: Instagram/@bhagyashree.online

भाग्यश्री का फिटनेस मंत्र दिखाता है कि फिट रहने के लिए मुश्किल एक्सरसाइज या लंबे डेली रुटीन की जरूरत नहीं होती. स्टेप-अप्स और आसान ऑब्लिक एक्सरसाइज मिलकर शरीर को मजबूत, फ्लेक्सिबल और बैलेंस बना सकती हैं, जो 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है.

Photo: Instagram/@bhagyashree.online