बेली या थाई किस पर जमा फैट घटाना होता है सबसे ज्यादा मु्श्किल? जानिए 

10 June 2025

By: Aajtak.in

मोटापा इन दिनों एक बीमारी बन गया है, जिससे हर दूसरा व्यक्ति ग्रस्त है. जहां कुछ लोगों के पेट पर चर्बी जमा होती है, वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी जांघ मोटी होती है.

Credit: Freepik

मोटापे से परेशान लोग इसे घटाना चाहते हैं और एक्सरसाइज करने के साथ ही कई तरह के नुस्खे भी अपनाते हैं. 

Credit: Freepik

बेली फैट हो या थाई फैट (जांघ का फैट) दोनों को ही घटाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि इनमें से किसे घटाना ज्यादा मुश्किल होता है?   

Credit: Freepik

अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि बेली फैट घटाना ज्यादा मुश्किल होता है या फिर थाई फैट. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि दोनों में से कौन सा ज्यादा खतरनाक होता है. 

Credit: Freepik

एक रिसर्च के अनुसार, स्वास्थ्य के लिए पेट की चर्बी को कूल्हे या जांघ की चर्बी से भी ज्यादा खतरनाक माना जाता है. पेट की चर्बी में आंत की चर्बी शामिल होती है, जो इंसुलिन रजिस्टेंस में बड़ी भूमिका निभाती है. इससे डायबिटीज होने का खतरा बढ़ता है और हार्ट संबंधी परेशानी भी होते हैं. 

कौन सा फैट ज्यादा खतरनाक?

Credit: Pixabay

रिसर्च्स ने यह भी कहा कि हार्ट हेल्थ और डायबिटीज के जोखिम को बढ़ाने के अलावा, पेट की चर्बी ओबिसिटी का रिस्क बढ़ाती है. दूसरी ओर, जिन लोगों में थाई फैट होता है वे मेटाबॉलिज्म संबंधी बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं.

Credit: Freepik

यूं तो माना जाता है कि पेट और जांघ की चर्बी को कम करने के लिए ही कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन रिसर्च के अनुसार बेली फैट को कम करना ज्यादा मुश्किल हो सकता है.

किसे घटाना ज्यादा मुश्किल?

Credit: Pixabay

इसका कारण यह है कि बेली फैट में फैट सेल्स की मात्रा ज्यादा होती है, जो फैट-ब्रेकडाउन प्रॉसेस की तरफ ज्यादा अच्छे से रिस्पॉन्ड नहीं करती.  

Credit: Freepik

आपकी बॉडी अल्फा और बीटा, दो फैट सेल्स में बंटा है. अल्फा सेल्स फैट-ब्रेकडाउन प्रॉसेस के प्रति ज्यादा रिस्पॉन्सिव और तेज होते हैं, वहीं बीटा एकदम उल्टा होते हैं.

Credit: Pixabay

आपके पेट और एब्डॉमिनल क्षेत्र में बीटा सेल्स होते हैं जो इसे कम करना मुश्किल बनाते हैं. ऐसे में पेट की चर्बी कम करना सबसे मुश्किल होता है क्योंकि इसे तोड़ना बहुत कठिन होता है.

Credit: Freepik

Read Next