पेट की जिद्दी चर्बी करनी है गायब? 35 की उम्र के बाद महिलाएं करें ये 2 काम

10 Sep 2025

Photo: AI-generated

35 की उम्र के बाद पेट की जिद्दी चर्बी महिलाओं के लिए कम करना एक जंग की तरह हो जाती है. हार्मोनल बदलाव, स्लो मेटाबॉलिज्म और लाइफस्टाइल में बदलाव की वजह से फैट लॉस बहुत मुश्किल हो जाता है.

Photo: AI-generated

वेट लॉस कोच डॉ. अकन्नी सालाको ने पेट की चर्बी घटाने को लेकर कहा कि 35 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए सिर्फ कार्डियो काफी नहीं है.

Photo: AI-generated

डॉ. अकन्नी सालाकोट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पेट की जिद्दी चर्बी घटाने के लिए 35 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए 2 आसान हैक बताए हैं.

Photo:Instagram/@dr.salako

इन दो आसान हैक की मदद से आप भी आसानी से अपना वजन घटा सकते हैं और पेट की चर्बी को भी कम करने में ये 2 हैक कारगार साबित हो सकते हैं.

Photo:Instagram/@dr.salako

डॉ. सलाको का कहना है कि पेट की चर्बी घटाने के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग बेहद जरूरी है और हफ्ते में कम से कम तीन दिन करें.

Photo: AI-generated

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को मसल्स को मजबूती मिलेगी, इससे हार्मोनल बदलाव के बावजूद भी पेट की चर्बी घटाना आसान होगा.

Photo: AI-generated

हर मील में प्रोटीन और फाइबर शामिल करें ताकि पेट देर तक भरा रहे और क्रेविंग्स कम हों.

Photo: AI-generated

डॉ. सलाको ने एक सैंपल वर्कआउट चार्ट और मील प्लान शेयर किया है जिससे डाइट और एक्सरसाइज आसान हो जाएं.

Photo: AI-generated

देर रात की भूख से बचने के लिए सही डाइट अपनाएं. इसके अलावा बिजी दिनो के लिए कुछ हेल्दी खाने की चीजें पहले से तैयार रखें. इससे आपको बाहर का जंक फूड खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Photo: AI-generated