बसंत पंचमी पर क्यों जरूरी हैं पीली मिठाइयां? सेहत और सौभाग्य से जुड़ा है कनेक्शन

Photo: ITG

आज बसंत पंचमी का त्योहार है. आज के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है और उन्हें पीले फूल, पीली मिठाई जैसी चीजें चढ़ाई जाती हैं.

Credit: iTG

आज के दिन पीले रंग का काफी महत्व होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों है और क्यों आज पीले कपड़े पहनने और पीले पकवान बनाने का रिवाज है.

Credit: iTG

शास्त्रों के अनुसार, पीला रंग ज्ञान, ऊर्जा और सात्विकता का प्रतीक है जो देवी सरस्वती को बहुत प्रिय माना जाता है.

Credit: iTG

इसीलिए इस दिन देवी को पीले फूल और मिठाइयों का भोग लगाया जाता है.

Credit: iTG

लेकिन सिर्फ धार्मिक ही नहीं आज के दिन पीला रंग पहनने और इस रंग के पकवान बनाने के पीछे कई और कारण भी है. 

Credit: iTG

इस समय कड़ाके की ठंड खत्म होती है और सरसों के खेत पीले फूलों से लहलहा उठते हैं. प्रकृति खुद को पीले रंग में ढाल लेती है जिसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है.

Credit: iTG

पीला रंग सूर्य के प्रकाश और उसकी गर्मी का प्रतिनिधित्व करता है. यह नई शुरुआत, आशा और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. 

Credit: iTG

बसंत पंचमी का पर्व ठंड के अंत और बसंत की शुरुआत के रूप में देखा जाता है इसलिए भी इस दिन पीले पकवान बनाए जाते हैं.

Credit: iTG

हिंदू धर्म में पीला रंग सबसे पवित्र माना जाता है. इसलिए भोग में पीले चावल, बूंदी के लड्डू या केसरिया हलवा चढ़ाया जाता है. 

Credit: iTG

Read Next