शक्ति, बुद्धि और समृद्धि से भरपूर हैं ये 10 नाम, खिल उठेगी आपकी बेटी की पहचान!

17 June 2025

By: Aajtak.in

अपने बच्चों के लिए नाम चुनना सभी माता-पिता के लिए एक खास पल होता है. सभी चाहते हैं कि उनके बच्चों का नाम प्यारा भी हो और उसका मतलब भी खास हो. 

Credit: AI

अगर आप भी उन्हीं माता-पिता में से हैं, जो अपनी नन्ही परी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो आपकी बेटी को शक्ति, ज्ञान और प्यार का आशीर्वाद दें, तो हिंदू देवी-देवताओं से जुड़े नाम आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

Credit: Freepik

ये नाम न केवल बेहद खास होते हैं, बल्कि इनमें देवी के शक्ति, प्यार, ज्ञान और समृद्धि जैसे गुण भी छिपे होते हैं. 

Credit: Freepik

चलिए जानते हैं ऐसे 8 नामों और उनके मतलब के बारे में, जो हिंदू देवियों से जुड़े हैं.

Credit: Freepik

आध्या: आध्या आपकी बेटी के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. आध्या का मतलब पहली शक्ति है. यह देवी दुर्गा का एक रूप है.

Credit: Freepik

आर्या: देवी पार्वती से जुड़ा ये नाम आपकी नन्ही राजकुमारी को खास बना सकता है. इसका मतलब महान और सम्मानित होता है.

Credit: Freepik

भूमि: भूमि आपकी बेटी को जमीन से जुड़ा महसूस करा सकता है. इसका मतलब है पृथ्वी होता है. यह नाम धरती की देवी भूदेवी का है.

Credit: Freepik

एका: एका नाम सुनने में बहुत ट्रेंडी होने के साथ ही बेहद खास भी है. यह देवी दुर्गा का ही नाम है और इसका मतलब एकमात्र या अद्वितीय होता है. 

Credit: Freepik

गायत्री: गायत्री नाम प्रसिद्ध गायत्री मंत्र की देवी का नाम है, जो ज्ञान और भक्ति की देवी मानी जाती हैं. यह आपकी बेटी को ज्ञानवान बनाएगा.

Credit: Freepik

लक्ष्मी: यह देवी लक्ष्मी काम नाम है, जो धन, सौंदर्य और समृद्धि की देवी का है. ये आपकी बेटी के जीवन में समृद्धि लाने का काम करता है. 

Credit: Freepik

पार्वती: आप अपनी बेटी को पार्वती नाम भी दे सकते हैं. ये भगवान शिव की पत्नी और प्रेम, भक्ति व शक्ति की देवी के नाम से प्रेरित है.

Credit: Freepik

विद्या: विद्या बालन के माता-पिता की तरह ही आप भी अपनी बेटी को विद्या नाम दे सकते हैं. इसका मतलब ज्ञान या सीखना होता है. यह देवी सरस्वती का नाम है.

Credit: Freepik