बुढ़ापा जल्दी नहीं आएगा पास! बस खाएं रामदेव बाबा की ये 'ATM डिश'

22 Sep 2025

Photo:Youtube /@FarahKhanK

अगर आपको भी बढ़ती उम्र पर ब्रेक लगाना है और बुढ़ापे को खुद से दूर रखना चाहते हैं तो आप बाबा रामदेव की बताई  ATM डिश को अपनी डाइट का हिस्सा बना लीजिए.

Photo: AI-generated

हाल ही में फराह खान को बाबा रामदेव ने एंटी-एजिंग डिश बताई है, जिसे खाने से आप बुढ़ापे को आने से रोक सकते हैं और अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं.

Photo: AI-generated

बाबा रामदेव ने फराह खान को हमेशा जवां रहने के लिए खास डिश बनाकर दिखाई है, जिसका नाम उन्होंने ATM रखा है. सबसे खास बात ये है कि इसे बनाना भी बेहद आसान है.

Photo:Instagram/@farahkhankunder

इस डिश का नाम ATM इसलिए है, क्योंकि इसे एलोवेरा, हल्दी और मेथी से बनाया जाता है. इन सभी चीजों को गाय की घी में मिलाकर बनाया जाता है.

Photo:Instagram/@had_agarwal_kitchen

इसे बनाने के लिए एक पैन में गाय का घी डालें और उसमें हींग, लहसुन, कच्ची हल्दी, फ्रेश एलोवेरा और स्प्राउट मेथी के साथ कुछ करी पत्ते डालकर कुक करें.

Photo: AI-generated

बाबा रामदेव ने फराह को बताया कि एलोवेरा एंटी-एजिंग हैं. इसके अलावा हल्दी और मेथी भी हमारी स्किन के लिए अच्छे होते हैं.

Photo: AI-generated

बाबा रामदेव ने फराह से कहा कि वो इस डिश को खाने के बाद कई साल तक खूबसूरत और जवान हो सकती हैं.  कंसल्टेंट डायटीशियन गरिमा गोयल के मुताबिक, इसे डिश को अधिक खाना नुकसान पहुंचा सकता है.

Photo: AI-generated

एलोवेरा, हल्दी और स्प्राउट मेथी में एंटीऑक्सीडेंट और बायोएक्टिव गुण होते हैं जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. यही दोनों समय से पहले बूढ़ा होने के बड़े कारण होते हैं.

Photo: AI-generated

एलोवेरा स्किन को नमी देता और हेल्दी रखता है, हल्दी सूजन कम करती है और मेथी डाइजेशन को बैलेंस करती है, जिससे उम्र बढ़ने के असर को धीमा किया जा सकता है. 

Photo: AI-generated