1 Nov 2025
Photo: AI generated
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कोई पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स करवाता है तो कोई अलग-अलग ब्रांड्स के फेसवॉश पर पैसे खर्च करता है. लेकिन कई बार इन केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से स्किन को नुकसान भी पहुंचता है.
Photo: AI generated
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन बिना किसी साइड इफेक्ट के नेचुरली ग्लो करे तो इसका सबसे आसान उपाय आपकी रसोई में ही छिपा है. किचन में मौजूद कुछ चीजों से आप घर पर ही आसानी से नेचुरल फेसवॉश बना सकते हैं.
Photo: AI generated
आयुर्वेदिक डॉक्टर सुभाष गोयल ने हाल ही में घर पर नेचुरल फेस वॉश बनाने का आसान तरीका बताया है.
Photo: Subhash Goyal/Instagram
डॉ. गोयल कहते हैं आपको इस फेस वॉश को बनाने के लिए तीन चीजें चाहिए मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और सिट्रिक पाउडर (जो संतरे के सूखे छिलकों से बनता है).
Photo: AI generated
'इन तीनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर एक बारीक पाउडर तैयार करें और इसे किसी एयरटाइट डिब्बे में रख लें ताकि यह नमी से खराब न हो.'
Photo: AI generated
'अब इसे फेस वॉश के तौर पर यूज करने के लिए 1 चम्मच पाउडर लें और उसे गुलाबजल या सादा पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं.'
Photo: AI generated
डॉ. गोयल के अनुसार, इस नेचुरल फेस वॉश का रोजाना लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है, चेहरे पर चमक आती है और टैनिंग दूर होती है.
Photo: AI generated
मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गहराई से सफाई करती है, एक्सेस ऑयल को अब्जॉर्ब करती है और पोर्स को टाइट करती है. चंदन पाउडर में कूलिंग प्रॉपर्टीज और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं और पिंपल्स कम करते हैं.
Photo: AI generated
वहीं, सिट्रिक पाउडर यानी संतरे के छिलकों का पाउडर त्वचा की डेड स्किन को हटाकर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है.
Photo: AI generated