लंबे-घने होंगे बाल, हेयर फॉल पर लगेगा ब्रेक! अथिया शेट्टी ने बताया अपना घरेलू नुस्खा

14 oct 2025

Photo: instagram /@athiyashetty

सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के खूबसूरत बाल हर किसी को पसंद आते हैं. हर कोई उनके लंबे और घने बालों के पीछे का राज जानना चाहता है कि आखिर वो अपनी बालों पर क्या लगाती हैं.

Photo: instagram /@athiyashetty

अथिया शेट्टी ने मीरा कपूर के पॉडकास्ट 'स्किन एंड विदिन' में अपना हेयर सीक्रेट शेयर किया है, जिसे लगाने की सलाह उनकी मम्मी ने उन्हें दी थी.

Photo: instagram /@athiyashetty

श्वेता बच्चन, कुशा कपिला और नीतू कपूर से बात करते हुए अथिया शेट्टी ने कहा कि प्याज के तेल के जैसा कुछ नहीं है, इसकी स्मेल आती है और उसे हटाने के लिए एक अच्छे शैम्पू की जरूरत होती है.

Photo: instagram /@athiyashetty

अथिया ने बताया है कि प्याज का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा है और ये बालों को झड़ने से भी रोकने में मदद करता है.

Photo: AI-generated

कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ.मानसी शिरोलीकर के मुताबिक, बाल केराटिन से बने होते हैं, जिसमें सल्फर होता है. प्याज का तेल भी सल्फर से भरपूर होता है, इसलिए इसे लगाने से बाल मजबूत और घने होते हैं.

Photo- Freepik

प्याज के तेल में मौजूद सल्फर से हेयर फॉल रुक सकता है और प्याज बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देने में मदद करता है.

Photo: instagram /@athiyashetty

कम उम्र में ही बालों को सफेद होने से भी प्याज का तेल रोकने में मदद करता है और ये अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबायल गुणों के कारण ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है.

Photo: instagram /@athiyashetty

प्याज के रस को किसी भी तेल में गर्म कर लें और फिर ठंडा करके लगाया जाता है. कुछ लोग सीधे प्याज के रस को अपने बालों पर लगाते हैं. प्याज के तेल से जलन हो सकती है, इसलिए प्याज से एलर्जी वाले लोगों को इससे दूर रहना चाहिए.

Photo: instagram /@athiyashetty

प्याज के तेल को बालों पर लगाने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. स्किन एक्सपर्ट  डॉ. पल्लवी सुले  ने एक इंटरव्यू में बताया है कि प्याज का रस लगाने से कुछ लोगों को रिएक्शन भी हुआ है. 

Photo: instagram /@athiyashetty