सर्दियों में फटी..खुरदुरी स्किन छीन रही चेहरे की रौनक? इस 'फल का तेल' आसानी से लौटाएगा चमक

30 Nov 2025

Photo: AI genrated

सर्दियों में स्किन अक्सर रूखी, बेजान और खुरदुरी हो जाती है. ठंड, कम नमी और घर की गर्म हवा स्किन की नमी छीन लेती है.  ऐसे में लोग महंगी-महंगी क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं.

Photo: Freepik

स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर सर्दियों में पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद भी ड्राईनेस खत्म नहीं हो पाती है. अगर आप भी उन  लोगों में से हैं, जिनकी स्किन तरह-तरह की क्रीम्स लगाने के बाद भी रूखी और बेजान रहती है तो ये खबर आपके लिए है.

Photo: Freepik

दरअसल, एक नेचुरल तेल इस्तेमाल करके आपकी स्किन एकदम मुलायम हो जाएगी. ये तेल कौन सा है? तो बता दें, ये तेल खुबानी का तेल है, जो आपकी स्किन के लिए सर्दियों में बहुत फायदेमंद हो सकता है.

Photo: AI Generated

खुबानी का तेल (गुठली का तेल) बहुत ही हल्का होता है. इसमें जरा सी भी चिपचिपाहट नहीं होती है. ये न सिर्फ स्किन को नमी देता है, बल्कि इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं. इसका मतलब साफ है ये बुढ़ापे को भी दूर भगा सकता है.

Photo: AI Generated

वसंत कुंज के फोर्टिस हॉस्पिटल की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि खुबानी का तेल आपकी स्किन को कैसे फायदा पहुंचा सकता है.

Photo: AI Generated

1. डीपली मॉश्चराइज और मुलायम करता है: खुबानी का तेल बहुत हल्का होता है, इसलिए ये स्किन में जल्दी अब्सॉर्ब हो जाता है और अंदर तक नमी पहुंचाता है. इसमें विटामिन ए होता है, जो स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है.

Photo: AI Generated

2. स्किन को बनाता है चमकदार: इस तेल में विटामिन ई होता है, जो स्किन की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाता है. ये दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है. इसे लगातार चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन हेल्दी और अंदर से चमकदार दिखने लगती है.

Photo: AI Generated

3. उम्र बढ़ने के निशानों को करता है कम: डॉ. शर्मा के अनुसार, खुबानी का तेल स्किन को पोषण देता है. इससे फाइन लाइंस, झुर्रियां और उम्र बढ़ने के शुरुआती निशान कम होते हैं. इसे अपनी रोजाना की स्किनकेयर में शामिल करना सर्दियों में स्किन को जवान बनाए रखने का आसान तरीका है.

Photo: AI Generated

4. स्किन को हानिकारक किरणों से बचाता है: इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों और फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. इसका इस्तेमाल करने से स्किन का रंग समान हो जाता है. स्किन मुलायम और हेल्दी भी दिखती है.

Photo: Unsplash