जवानी में ही चेहरे को झुर्रियों से भर देंगे आपकी ये 5 आदतें, आज ही बदलें

4 Dec 2025

Photo: AI generated

हर कोई चाहता है कि वह जवां और खूबसूरत बने रहें. लेकिन आज की युवा पीढ़ी की रोजाना की कुछ आदतें उनके शरीर और स्किन को उम्र से पहले बूढ़ा बना रही हैं.

Photo: AI generated

ऐसे में आज हम जानेंगे कि वे कौन-कौन सी आदतें हैं जिन्हें बदलकर आप लंबे समय तक जवां और खूबसूरत बने रह सकते हैं.

Photo: AI generated

लेट नाइट नेटफ्लिक्स, इंस्टा रील्स और गेमिंग ये सब आज की जेनरेशन की नींद चुरा रहे हैं. रिसर्च के मुताबिक, नींद की कमी से शरीर खुद को रिपेयर नहीं कर पाता जिससे स्किन डल पड़ जाती है और एजिंग जल्दी दिखने लगती है.

नींद की कमी

Photo: AI generated

काम, रिलेशनशिप या करियर प्रेशर के कारण आज के युवा सबसे ज्यादा स्ट्रेस ले रहे हैं. लगातार स्ट्रेस से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है जो स्किन की हेल्थ को खराब करता है और सेल्स को जल्दी बूढ़ा बना देता है.

लगातार स्ट्रेस

Photo: AI generated

पिज्जा, बर्गर पास्ता और कोल्ड ड्रिंक आज की लाइफस्टाइल का हिस्सा हैं. लेकिन यह हाई शुगर और प्रोसेस्ड फूड्स आपके शरीर में सूजन और टॉक्सिन्स बढ़ाते हैं. यही वजह है कि स्किन ग्लो खो देती है और बॉडी थकान महसूस करती है.

जंक फूड और मीठे का ओवरडोज

Photo: AI generated

ऑनलाइन क्लासेस, वर्क फ्रॉम होम और सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग के कारण युवा पीढ़ी लंबे समय तक बैठी रहती है. फिजिकल एक्टिविटी की कमी न केवल वजन बढ़ाती है, बल्कि शरीर की कोशिकाओं को भी जल्दी बूढ़ा कर देती है.

घंटों बैठे रहना

Photo: AI generated

रात में मोबाइल चलाना और सोने से पहले इंस्टाग्राम स्क्रॉल करना जैसी आदतें आज के जनरेशन की स्लीप साइकिल को बिगाड़ रही हैं. ब्लू लाइट मेलाटोनिन को कम कर देती है जिससे नींद कम आती है. हेल्दी स्किन के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है.

स्क्रीन टाइम और ब्लू लाइट

Photo: AI generated

रोज 7–8 घंटे की अच्छी नींद लें, स्ट्रेस कम करने के लिए मेडिटेशन या वॉक करें, बैलेंस डाइट लें,  अपनी पसंद की कोई एक्सरसाइज करें और सोने से कम से कम 1 घंटा पहले स्क्रीन बंद कर लें.

इससे बचने के लिए क्या करें?

Photo: AI generated

इन छोटी-छोटी आदतें से आपको धीरे-धीरे फर्क नजर आने लगेगा.

Photo: AI generated