अनिरुद्धाचार्य ने इंद्रेश उपाध्याय की बारात में जमकर किया डांस, दूल्हे भी थिरके, VIDEO वायरल

11 Dec 2025

Photo: Instagram(Screengrab)

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने 5 दिसंबर को हरियाणा की रहने वाली शिप्रा शर्मा से शादी की. दोनों की शादी जयपुर के शानदार होटल ताज आमेर में हुई थी.

Photo:Instagram/@brajmahima

इस मौके पर देश भर से कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं, जिनमें कुमार विश्वास से लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, जया किशोरी तक शामिल थे. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं.

Photo:Instagram/@priyankamehndiart

लेकिन इनमें एक वीडियो बहुत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज, इंद्रेश उपाध्याय जी की बारात में दिल खोलकर नाचते नजर आ रहे हैं.

Photo:Instagram 

अनिरुद्धाचार्य महाराज और इंद्रेश उपाध्याय काफी गहरे दोस्त हैं. दोनों का रिश्ता सिर्फ आध्यात्मिक दुनिया का नहीं, बल्कि बेहद भावनात्मक भी है.

Photo:Instagram/Screengrab

यही गहरी दोस्ती उस समय देखने को मिली जब इंद्रेश महाराज की बारात निकली और अनिरुद्धाचार्य महाराज दोस्तों की तरह बारात में थिरकते हुए दिखाई दिए.

Photo:Instagram/Screengrab

अनिरुद्धाचार्य अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर खूब थिरकते दिख रहे हैं. डांस करते वक्त वह अपने दोस्त इंद्रेश महाराज की ओर भी देख रहे हैं, जो उन्हें देख रथ पर बैठे मुस्कुरा रहे हैं.

Photo:Instagram/Screengrab

जब अनिरुद्धाचार्य डांस करते रहे तो उन्हें नाचते देख खुद इंद्रेश महाराज भी पीछे नहीं रहे. इंद्रेश महाराज ने शादी के रथ पर ही डांस करना शुरू कर दिया.

Photo:Instagram/Screengrab

दोनों का ये मस्तीभरा वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही खूब वायरल हो रहा है. लोग दोनों की बॉन्डिंग देख कमेंट्स में जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

Photo:Instagram/Screengrab

अनिरुद्धाचार्य महाराज अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल हुए और तस्वीरों में वे बिल्कुल परिवार की तरह सभी रस्मों में भाग लेते दिखे.

Photo: Instagram