10 NOV 2025
Credit: Instagram/anayabangar
अनाया बांगड़ ने अपना जेंडर चेंज कराया है. सर्जरी से पहले उनका नाम आर्यन था.
Credit: Instagram/anayabangar
अनाया बांगड़ कुछ समय पहले रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में भी नजर आई थीं जहां से उनके काफी सारे वीडियो वायरल हुए.
Credit: Instagram/anayabangar
एक वीडियो में उन्होंने बताया है कि सर्जरी कराने के बाद वह कैसे बच्चा करेंगी और वह मां बनेंगी या पिता.
Credit: Instagram/anayabangar
अनाया ने शो में बताया था. 'बच्चे करने के लिए दो ऑप्शन रहते हैं. एक तो अडॉप्ट कर सकते हैं या तो हार्मोन ट्रीटमेंट (लड़के से लड़की बनने) चालू करने के पहले स्पर्म फ्रीजिंग करा सकते हैं.'
Credit: Instagram/anayabangar
'मैंने भी स्पर्म फ्रीज किए थे.' फिर कंटस्टेंट अनमोल ने उनसे पूछा कि तुम अब पापा बनोगे या मम्मी?
Credit: Instagram/anayabangar
इस सवाल के जवाब में अनाया ने कहा, 'मम्मी बनूंगी. बस बच्चा आने का तरीका थोड़ा दूसरा होगा. यानी सरोगेसी से होगा.'
Credit: Instagram/anayabangar
सरोगेसी एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें एक महिला (सरोगेट) किसी अन्य व्यक्ति या कपल के लिए बच्चे को जन्म देने के लिए सहमत होती है. इसमें कपल के एग्स और स्पर्म का IVF द्वारा भ्रूण बनाया जाता है.
Credit: FreePic
फर्टिलिटी वर्ल्ड के मुताबिक, भारत में सरोगेसी की कीमत 18 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है. हालांकि ये कीमत शहर और सुविधाओं के मुताबिक बदल भी सकती है.
Credit: FreePic