अनंत-राधिका ने मनाया स्टाफ मेंबर का जन्मदिन, अपने हाथों से खिलाया केक, VIDEO

28 Feb 2025

By: Aajtak.in

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

दोनों की शादी से लेकर उनके रिसेप्शन तक की चर्चा आज भी होती है. हालांकि, इसके साथ ही अनंत और राधिका अपने डाउन टु अर्थ एटीट्यूड के लिए भी चर्चा में रहते हैं.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

हाल ही में दोनों ने फिर कुछ ऐसा किया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, हाल ही में अनंत और राधिका  ने अपने स्टाफ मेंबर का जन्मदिन मनाया.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे अनंत-राधिका ने स्टाफ मेंबर के लिए केक कटिंग सेरेमनी रखी और उसे जन्मदिन की बधाई भी दी.

Credit: Instagram

इतना ही नहीं वीडियो में अनंत और राधिका स्टाफ मेंबर को अपने हाथों से केक खिलाते भी नजर आ रहे हैं. 

Credit: Instagram/@ambani_update

केक खिलाने के बाद राधिका स्टाफ मेंबर को बधाई देते हुए हाथ मिलाती दिखीं, तो वहीं अनंत अंबानी ने उसे गले लगा लिया.

Credit: Instagram/@ambani_update

अनंत-राधिका का यह प्यार भरा अंदाज देख सभी उनकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं. 

Credit: Instagram/@ambani_update

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'वाह क्या बात है दोनों की परवरिश बहुत अच्छे से की गई है.' दूसरे ने लिखा, 'बहुत अच्छे संस्कार.' वहीं अन्य ने कमेंट कर लिखा, 'दोनों बहुत प्यारे और दयालु हैं.'

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram

Read Next