29 Nov 2025
Photo: Instagram/@ambani_update
अनंत-राधिका की शादी जब हुई थी उसी बीच मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे और बहू आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुए थे.
Photo: Instagram/@ambani_update
जहां शादी में श्लोका को दुल्हन के रूप में देखकर आकाश का प्यारा सा रिएक्शन सबका दिल चुरा रहा था, वहीं आकाश-श्लोका की प्रपोजल पार्टी का एक वीडियो भी सामने आया था.
Photo: Instagram/@ambani_update
इस खूबसूरत वीडियो में पूरा अंबानी परिवार श्लोका और आकाश के प्यार का जश्न मनाता नजर आ रहा है.
Photo: Instagram/@ambani_update
आकाश और श्लोका भी एक-दूसरे की आंखों में खोए और बेहद खुश नजर आ रहे हैं. ईशा और अनंत ने एक स्पीच के साथ अपनी होने वाली भाभी का स्वागत किया.
Photo: Instagram/@ambani_update
जहां ईशा श्लोका को दोस्त बताती दिखीं, वहीं अनंत ने आकाश को अपने लिए भगवान राम तो श्लोका को माता सीता का रूप बताया.
Photo: Instagram/@ambani_update
अनंत का इस तरह अपने बड़े भाई और भाभी को राम-सीता कहना सभी का दिल जीत रहा है.
Photo: Instagram/@ambani_update
प्रपोजल पार्टी में आकाश नेवी ब्लू कलर के थ्री पीस सूट में दिखाई दे रहे हैं, वहीं श्लोका को गोल्डन कलर के गाउन में देखा गया. इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना था.
Photo: Instagram/@ambani_update
ईशा और नीता अंबानी को भी फ्लोर लेंथ गाउन के साथ डायमंड जूलरी पहन अपने लुक को कंप्लीट करते देखा गया.
Photo: Instagram/@ambani_update
वीडियो में आकाश और श्लोका की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. सभी उन्हें खूबसूरत कपल बता रहे हैं.
Credit: Instagram