आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को बुलाया Real Boss, स्टेज से पत्नी की जमकर तारीफ की

18 Nov 2025

Photo: PTI

कुछ समय पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पीरामल फाइनेंस की लिस्टिंग सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें आनंद पीरामल अपनी पत्नी ईशा अंबानी और जुड़वां बच्चों के साथ पहुंचे थे.

Photo: PTI

इस इवेंट से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक ऐसा है जो आनंद और ईशा के प्यारभरे बॉन्ड को दर्शा रहा है. 

Photo: Instagram/Screegrab

दरअसल, आनंद ने इस मंच से ईशा को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसने पूरे हॉल की तालियां बटोर लीं.

Photo: PTI

स्टेज पर खड़े होकर उन्होंने अपनी पत्नी ईशा अंबानी की जमकर तारीफ की और उन्हें अपना रियल बॉस बताया. उनके इस बयान ने न सिर्फ लोगों को चौंकाया, बल्कि कपल की आपसी बॉन्डिंग की झलक भी दिखाई.

Photo: PTI

आनंद ने कहा, उनकी असली प्रेरणा हमेशा उनकी पत्नी ईशा ही रही हैं. उन्होंने बताया कि ईशा ही वो व्यक्ति हैं जो सबसे कठिन वक्त में भी उनका हौसला बढ़ाती हैं, उन पर भरोसा करती हैं और उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देती हैं.

Photo: PTI

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मेरी असली बॉस अभी भी मेरी पत्नी हैं और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हर पल मेरा साथ दिया. उनके जैसा इनसाइट किसी के पास नहीं है वो मेरी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन हैं.'

Photo: Instagram/Screengrab

इस स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग आनंद की ईशा के लिए कही गई बातों को क्यूट, इनस्पिरेशनल और रियल कपल गोल्स बता रहे हैं.

Photo:  PTI