'तुम कुछ नहीं हो अगर...' पति आनंद पीरामल को ईशा अंबानी ने क्यों कहा ऐसा? चौंका देगा खुलासा

19 Nov 2025

Photo: PTI

पीरामल फाइनेंस की लिस्टिंग सेरेमनी खास इसलिए भी रही क्योंकि मंच पर सिर्फ कंपनी की उपलब्धियों की ही नहीं, बल्कि आनंद पीरामल और ईशा अंबानी की पहली मुलाकात का एक दिलचस्प किस्सा भी सुनने को मिला.

Photo: PTI

आनंद ने जैसे ही स्टेज से ईशा और अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनान शुरू किया, हॉल तालियों से गूंज उठा और ईशा अंबानी के साथ-साथ उनकी मां नीता अंबानी, सास डॉ. स्वाति पीरामल और ससुर अजय पीरामल भी अपनी सीट पर मुस्कुराते दिखे.

Photo: PTI

स्टेज पर आते ही आनंद पीरामल ने सबसे पहले अपनी पत्नी ईशा अंबानी की जमकर तारीफ की और ये खुलासा भी किया कि  ईशा ने पहली मुलाकात के दौरान क्या कहा था.

Photo: PTI

आनंद ने कहा, 'मेरी रियल बॉस मेरी पत्नी हैं. वो मुझे जितना सपोर्ट देती हैं, उतना कोई नहीं दे सकता. वह सच में मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. उन्होंने बताया कि ईशा उनके लिए सिर्फ साथी ही नहीं, बल्कि एक ऐसा पिलर हैं, जिन्होंने हमेशा उन्हें बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

Photo: PTI

आनंद ने हंसते हुए एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा कि जब ईशा करीब 27 साल की थीं और वे पहली बार मिले थे, तब ईशा ने उनसे कहा था 'अगर तुम दुनिया में 100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप कंपनी नहीं बना पाए… तो तुम इररेलेवेंट हो.'

Photo: PTI

ये सुनकर हॉल में बैठे सभी जोर-जोर से हंसने लगे. आनंद ने मुस्कुराते हुए कहा 'अच्छी बात ये रही कि ईशा ने इसके लिए कोई टाइम फ्रेम नहीं बताया था.'

Photo: PTI

आनंद पीरामल ने मजाकिया अंदाज में ये भी बताया कि अगर कंपनी हर साल 17.5% से 20% का CAGR देती रही, तो ये लक्ष्य 19 साल में पूरा हो सकता है यानी उनकी रिटायरमेंट से पहले.

Photo: PTI

उन्होंने कहा कि ईशा द्वारा कही बात को पूरा करने का सपना अब सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरी टीम का मिशन बन चुका है.

Photo: PTI

जैसे ही आनंद ने ये बातें मंच से शेयर  कीं, कैमरे की नजरें ईशा अंबानी पर टिक गईं। वह इन पलों को मुस्कुराते हुए सुन रही थीं, मानो उन पुराने दिनों को फिर से याद कर रही हों.

Photo: PTI