अंबानी किड्स का हैप्पी बर्थडे... कूल स्वैग में आकाश ने काटा केक और फिर.. देखें मजेदार VIDEO

Photo: Instgram@ambani update

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश और ईशा अंबानी का जन्मदिन धूमधाम से गुजरात के जामनगर में मनाया गया. 

Photo: Instgram/@ambani_update screengrab

आपको बता दें कि आकाश और ईशा ट्विन्स हैं. इसलिए दोनों का जन्मदिन भी एक-साथ मनाया गया.

Photo: Instgram/@ambani_update screengrab

इस बर्थडे सेलिब्रेशन से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं जिनमें आपको आकाश अंबानी का काफी अलग अंदाज नजर आएगा.

Photo: Instgram/@ambani_update screengrab

सामने आए एक वीडियो में आकाश अंबानी खेल के एक मैदान में अपना बर्थडे केक कट करते हुए दिख रहे हैं.

Photo: Instgram/@ambani_update screengrab

इस दौरान उनके आसपास कई लोग भी जमा हैं. दिलचस्प बात रही कि आकाश अंबानी का इस दौरान बेहद कूल अंदाज नजर आया. 

Photo: Instgram/@ambani_update screengrab

उन्होंने इस दौरान ऑरेंज कलर की वेस्ट और ब्लू कलर की जींस पहनी हुई थी. 

Photo: Instgram/@ambani_update screengrab

हाथ में स्मार्टवॉच और आंखों पर चश्मा चढ़ाए आकाश पूरे स्वैग में थे.

Photo: Instgram/@ambani_update screengrab

इतना ही नहीं पहले उन्होंने अपना बर्थडे केक काटा और फिर वहां मौजूद लोगों के साथ खूब मस्ती भी की. 

Photo: Instgram/@ambani_update screengrab

सामने आए वीडियो और फोटोज में कई लड़कों ने मिलकर अपने साथी को पकड़ा हुआ है और आकाश उस लड़के के चेहरे पर केक उठाकर लगाते दिख रहे हैं. सभी इन पलों को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

Photo: Instgram/@ambani_update screengrab