बादाम का तेल Vs नारियल तेल, बालों की ग्रोथ के लिए क्या है बेस्ट? जानें

26 Aug 2025

Photo: AI Generated

जब भी बालों की सेहत की बात आती है, तो लोग बेस्ट प्रॉडक्ट चूज करना चाहते हैं. चाहे फिर तेल हो या शैम्पू लोगों को सबकुछ बेस्ट चाहिए होता है. 

Photo: Freepik

मार्केट में बालों को हेल्दी रखने के लिए बहुत से तेल मौजूद हैं, लेकिन जब बात बादाम तेल और नारियल तेल में से किसी एक को चुनने की आती है तो बहस छिड़ जाती है. 

Photo: AI

बहस इस बात की है कि आखिर बादाम के तेल और नारियल तेल में से आपके बालों की हेल्थ और उसकी ग्रोथ के लिए कौन सा सबसे अच्छा है. 

Photo: AI

चलिए आज दोनों के फायदों का कंपेरिजन करके जानें कि आपको अपने बालों में बादाम का तेल लगाना चाहिए या फिर नारियल का.

Photo: Freepik

विटामिन ई और मैग्नीशियम से भरपूर बादाम का तेल लगाने से आपका स्कैल्प हेल्दी रहता है. इतना ही नहीं इसे लगाने से डैंड्रफ कम होता है और आपके बालों को मजबूती मिलती है. 

बादाम का तेल

Photo: AI

बादाम के तेल का टेक्शचर बहुत हल्का होता है. ऐसे में ये ऑयली स्कैल्प के लिए भी परफेक्ट है. 

Photo: Freepik

नारियल तेल में लॉरिक एसिड होता है, जो आपके बालों को डीपली कंडीशन करता है. यह बालों से प्रोटीन लॉस नहीं होने देता और ब्रेकेज को भी कम करता है. 

नारियल तेल

Photo: Freepik

यह तेल ड्राई और डैमेज्ड बालों के लिए परफेक्ट है. नारिय का तेल आपके स्कैल्प को ड्राईनेस और डैंड्रफ से लड़ने में मदद करता है.

Photo: Freepik

दोनों ही तेल आपके बालों की हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं. जहां बादाम का तेल हल्की हाइड्रेशन के लिए है, वहीं नारियल तेल बालों को डीप कंडीशनिंग देता है.

कौन सा तेल है बेहतर?

Photo: AI

आगर आपको बेस्ट रिजल्ट चाहिए तो दोनों को तेलों को बालों में मिक्स करके लगाएं. हेल्दी डाइट के साथ बादाम या नारियल के तेल से बालों की नियमित रूप से मालिश करने से बालों की ग्रोथ होती है. 

Photo: AI