आलिया भट्ट के न्यूट्रिशनिस्ट ने दी चेतावनी, फ्रूट जूस पीना तुरंत करें बंद!

28 Oct 2025

Photo:AI/Instagram@dr.siddhant.bhargava

बच्चों से लेकर बड़े सभी लोग फ्रूट जूस पीते हैं, फलों को छीलने में समय लगता है इसलिए लोग अक्सर जरूरी मिनरल्स के लिए फ्रूट जूस पीते हैं. 

Photo:AI-generated

रोजाना फल खाने से शरीर को विटामिन, मिनरल, फाइबर और आयरन की पूर्ति होती है. यह सभी हेल्दी बॉडी के लिए जरूरी होते हैं, क्योंकि ये हमें बीमारियों से भी बचाने में मदद करते हैं.

Photo:AI-generated

मगर आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसी स्टार्स को गाइड कर चुके सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट और डॉक्टर डॉ. सिद्धांत भार्गव के अनुसार, फलों के जूस, खासकर बाजार में मिलने वाले पैकेज्ड जूस सिर्फ मीठा पानी होते हैं.

Photo:Instagram@subhashgoyalhealthshow

डॉ. भार्गव के अनुसार, पैकेज्ड जूस सिर्फ आपके शरीर में शुगर की मात्रा को बढ़ाने का काम करते हैं. इनसे शरीर को कोई जरूरी मिनरल्स नहीं मिलते हैं. इसलिए जितना हो इन्हें नहीं पीना चाहिए.

Photo:Instagram@subhashgoyalhealthshow

चीनी हमारी सेहत के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं होती है, ये डायबिटीज के खतरे को बढ़ाती है और मोटापे का भी एक बड़ा कारण है. अगर आप वेट लॉस पर हैं तो आपको बाजार में मिलने वाले फ्रूट जूस को नहीं पीना चाहिए.

Photo:Instagram@subhashgoyalhealthshow

डॉक्टर ने लोगों को समझाते हुए कहा कि फल सुपरफूड होते हैं, लेकिन उनमें मौजूद प्रोटीन, फाइबर और विटामिन के बिना चीनी के पानी के अलावा कुछ नहीं है. फ्रूट जूस अनहेल्दी होते हैं और इनसे हमें दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

Photo:AI-generated

न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि साबुत फलों में ऐसे विटामिन और खनिज होते हैं जो आपको कहीं और नहीं मिलेंगे, लेकिन इनमें मौजूद शुगर हेल्दी नहीं होती है.

Photo:AI-generated

फलों में मौजूद फाइबर, फ्रूट्स में मिलने वाले शुगर को आपके ब्लड फ्लो में तेजी से अवशोषित होने से रोकती है, जिससे इंसुलिन का लेवल बढ़ता है और फ्रूट्स हेल्दी रहते हैं.

Photo:AI-generated

मगर जब जूस निकाला जाता है तो फाइबर फ्रूट से अलग हो जाता है और सिर्फ उसमें शुगर बच जाती है. इसलिए साबुत फलों के मुकाबले फ्रूट जूस अनहेल्दी होते हैं.

Photo:AI-generated