बेटी राहा को संस्कृत नाम देने वाली आलिया भट्ट का नेम है अरेबिक! जानें उनके नाम का अर्थ

18 June 2025

By: Aajtak.in

शनाया से लेकर गंगुबाई जैसे किरदारों तक का सफर तय करने वाली आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप रेटेड एक्ट्रेस हैं.

Credit: Instagram/@aliaabhatt

वह उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जो अपन किरदार में पूरी तरह उतर जाती हैं. ऐसे में  उनके काम की लोग तारीफ करते नहीं थकते हैं.

Credit: Instagram/@aliaabhatt

आलिया अपने काम के साथ ही अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. 

Credit: Instagram/@aliaabhatt

इतना ही नहीं उनकी बेटी राहा की वजह से भी आलिया लाइमलाइट में आ जाती हैं. आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी को बहुत यूनिक नाम दिया, जिसका मतलब बहुत खास है.

Credit: Yogen Shah

राहा एक संस्कृत भाषा से लिया गया नाम है, जिसका अर्थ कुल या परिवार होता है. स्वाहिली भाषा में राहा का मतलब खुशी या आनंद, बांग्ला में आराम, सुकून, राहत और अरबी में शांति, खुशी और आजादी होता है.

Credit: Instagram/@aliabhatt

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट के नाम का क्या मतलब है? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.

Credit: Instagram/@aliaabhatt

आलिया नाम ज्यादातर मुस्लिम लड़कियों का रखा जाता है. यह अरेबिक शब्द 'अली' से लिया गया है, जिसका मतलब 'ऊंचा' होता है.

Credit: Instagram/@aliaabhatt

आलिया नाम का अर्थ 'उच्च', 'महान' या 'जो ऊंचा हो' है. यह एक शक्तिशाली नाम है, जो यह बताता है कि ये लड़की मजबूत, बुद्धिमान और महत्वाकांक्षी है. 

Credit: Instagram/@aliaabhatt

इसे और आसानी से समझें तो आलिया नाम का मतलब होता है वो जिसे अपनी जिदंगी में ऊंचे मकाम मिलेंगे या वह बुलंदियों को छूएगा.

Credit: Instagram/@aliaabhatt

यह नाम मिडिल ईस्ट में बहुत पॉपुलर है और अक्सर लड़कियों को दिया जाता है.

Credit: Instagram/@aliaabhatt