ब्लैक आउटफिट में आलिया
का जलवा
आलिया भट्ट का फैशन सेंस कमाल का है. आलिया ज्यादातर ब्लैक आउटफिट में नजर आती हैं.
आलिया ने ब्लैक कलर को एक फैशन ट्रेंड बनाया है. आलिया अक्सर प्रमोशन में भी ब्लैक ड्रेस में दिखती हैं.
ब्लैक कलर के पोलका डॉट जंपसूट में आलिया काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
आलिया रफ-टफ लुक के लिए भी ब्लैक कलर ही चुनती हैं.
ब्लैक कलर के कॉर्सेट ड्रेस में आलिया कहर ढा रहीं हैं
ट्रेडिशनल लुक में भी आलिया ब्लैक कलर ही पहनना पसंद करती हैं.
ब्लैक कलर के पटियाला सूट में आलिया काफी खूबसूरत लग रही हैं.
आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
फैशन के अलावा आलिया अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देती हैं.
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
'मैया कब आएंगी..?', शादी के बाद कथा इंद्रेश महाराज से पत्नी के बारे में पूछा, तो मिला ये जवाब
समय की कमी के कारण नहीं कर पाते स्किन केयर, फॉलों करें 5 मिनट का ब्यूटी सीक्रेट
इस तरह खाएं बादाम, सेहत पर होगा जादुई असर! कई गुना बढ़ जाएंगे फायदे
प्रेमानंद महाराज ने बताया प्याज-लहसुन वेज है या नॉन वेज? इस जवाब से दूर होगा कन्फ्यूजन