13 Mar 2025
By: Aajtak.in
सबकी फेवरेट एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं, लेकिन उनकी बर्थडे पार्टी अभी से शुरू हो गई हैं.
Credit: AFP
दरअसल, हाल ही में आलिया के लिए पैपराजी ने अलीबाग में ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट की, जिसमें एक्ट्रेस पति रणबीर कपूर के साथ पहुंचीं.
Credit: AFP
इस पोस्ट बर्थडे पार्टी के लिए आलिया ने मिनिमल मगर खूबसूरत लुक चूज किया. वह पीच कलर का कुर्ता और पैंट पहने दिखीं.
Credit: GettyImages
आलिया ने इस खास पार्टी के लिए हाई-नेक कॉलर और वी-कट नेकलाइन वाला पीच कलर का कुर्ता पहना.
Credit: GettyImages
माना लेबल के इस फुल स्लीव्स कुर्ते को वाइट कलर के फूलों की डिटेलिंग के साथ सजाया गया था.
Credit: AFP
एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत कुर्ते को वाइट कलर की पैंट और हील्स के साथ पेयर किया. आलिया के इस कुर्ते की कीमत 22,500 रुपये है.
Credit: AFp
आलिया ने अपने लुक को खुले बालों, छोटे-छोटे ड्रॉप इयररिंग्स और माथे पर बिंदी लगाकर कंप्लीट किया. एक्ट्रेस ने नैचुरल मेकअप कैरी किया.
Credit: AFP
रणबीर कपूर की बात करें तो वह ऑल-वाइट लुक में दिखाई दिए. वाइट शर्ट, पैंट और शूज में एक्टर बेहद स्मार्ट लग रहे थे.
Credit: AFP
जहां आलिया तस्वीरों में केक काटती नजर आ रही हैं, वहीं रणबीर पत्नी के माथे को चूमते दिखाई दिए. रणबीर अपनी पत्नी को बड़े प्यार से निहारते नजर आए.
Credit: AFP