9 Jan, 2023
By: Pragya kashyap
90 के दशक की ये हीरोइनें उम्र को दे चुकी हैं मात, आप भी जानें उनकी जवानी का राज
PC:Instagram
बॉलीवु़ड में धूम मचाने वाली कई हीरोइनें आज भी अपने हुस्न से फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं.
PC:Instagram
करिश्मा कपूर, काजोल और तब्बू उम्र के 50वें पड़ाव पर होने के बावजूद जवान नजर आती हैं.
PC:Instagram
48 साल की काजोल आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और उन्होंने खुद को खूब मेंटेन किया है.
PC:Instagram
काजोल ने एक बार बताया था कि वो दिन में तीन बड़े मील्स की जगह चार से पांच बार छोटे पोर्शन में खाना खाती हैं.
PC:Instagram
काजोल ढेर सारा पानी पीती हैं. हेल्दी फूड और लाइट वर्कआउट उनकी फिटनेस का सीक्रेट है.
PC:Instagram
तब्बू को देखकर शायद ही कोई कहेगा कि वो 52 साल की हैं.
PC:Instagram
तब्बू पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाती हैं और हैवी वर्कआउट की जगह लाइट एक्सरसाइज करती हैं.
PC:Instagram
कपूर खानदान की बेटी करिश्मा काफी फूडी हैं. वो बैलेंस बनाकर हर तरह के फूड का मजा लेती हैं.
PC:Instagram
48 साल की करिश्मा फिट रहने के लिए योग और वॉक करना ज्यादा पसंद करती हैं.
PC:Instagram
उर्मिला की उम्र तो मानो थम सी गई है. वो आज भी पहले की तरह ही यंग एंड ब्यूटीफुल हैं.
PC:Instagram
उर्मिला फिटनेस के लिए घर के खाने को तवज्जो देती हैं. वो रोजाना कसरत भी करती हैं.
PC:Instagram
90 के दशक में अपनी मासूमियत से फैन्स का दिल जीतने वाली ऐक्ट्रेस मधु 53 साल की हो चुकी हैं.
PC:Instagram
मधु फिट रहने के लिए हेल्दी डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं
PC:Instagram
मधु फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से कनेक्ट रहती हैं.
ये भी देखें
रात में खाना खाने के बाद करें ये 4 काम, तेजी से घटेगा वजन
समय की कमी के कारण नहीं कर पाते स्किन केयर, फॉलों करें 5 मिनट का ब्यूटी सीक्रेट
प्रेमानंद महाराज ने बताया प्याज-लहसुन वेज है या नॉन वेज? इस जवाब से दूर होगा कन्फ्यूजन
क्या बच्चों को चॉकलेट का लालच देकर नाम जप कराना चाहिए? क्या बोले प्रेमानंद महाराज