Photo: NYT Well/Instagram
योग न सिर्फ शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रखता है, बल्कि बढ़ती उम्र के असर को भी कम करता है. इसका जीता-जागता उदाहरण हैं फ्रांस की योग टीचर शार्लोट चॉपिन (Charlotte Chopin), जो अभी 102 साल की हैं.
Photo: NYT Well/Instagram
उन्होंने 50 साल की उम्र में अपने गांव में योग सिखाना शुरू किया था और आज भी सिखाती हैं. वे मानती हैं कि योग ने उन्हें मानसिक शांति और लंबी उम्र दी है.
Photo: NYT Well/Instagram
साल 2024 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.
Photo: AI generated
शार्लोट कहती हैं कि वे अब हर तरह का योगासन नहीं कर पातीं (जैसे हैंडस्टैंड- हाथों पर खड़ा होना), लेकिन आज भी वह आसानी से अपने पैर की उंगलियों को छू सकती हैं.
Photo: AI generated
उनका कहना है कि योग मेरी जिंदगी बन गई है. अगर मैं इसे छोड़ दूं तो सब कुछ खो दूंगी.
Photo: AI generated
वे लोगों को टिप्स देते हुए कहती हैं कि लंबी उम्र जीने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस एक्टिव रहना है और हेल्दी खाना है.
Photo: AI generated
शार्लोट कहती हैं कि वह हर दिन अपने दिन की शुरुआत एक ही तरह से करती हैं. उन्हें सुबह का नाश्ता बहुत पसंद है. वे नाश्ते में कॉफी और एक बड़े टोस्ट के साथ ढेर सारा शहद खाती हैं.
Photo: AI generated
इसके अलावा दिन के बाकी समय में ज्यादातर सब्जियां, पनीर और फल खाती हैं. नाश्ते के बाद शार्लोट बाहर टहलने जाती हैं और अगर योग क्लास होती है तो उसे भी करती हैं.
Photo: AI generated
तो अगर आप भी लंबी उम्र और हेल्दी लाइफ चाहते हैं तो योग, हेल्दी डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल को अपनाना न भूलें.
Photo: AI generated