ये सस्ता ड्राई फ्रूट प्रेग्नेंसी को बना देगा आसान, नॉर्मल होगी डिलीवरी

13 Nov 2024

एंटिऑक्सिडेंट्स और फाइबर से भरपूर खजूर हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें अच्छी मात्रा में कैलोरी होती है.

Photo-Freepik

यह प्रोटीन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, मैंगनीज, विटामिन बी6 जैसे मिनरल्स और विटामिन्स का अच्छा स्रोत होता है.

Photo-Freepik

खजूर यूं तो सभी लोगों के लिए फायदेमंद होता है लेकिन प्रेग्नेंट महिलाओं को इसे खाने से बहुत लाभ मिलता है.

Photo-Freepik

कई शोध में यह देखा गया है कि प्रेग्नेंसी के आखिरी कुछ महीनों में खजूर के नियमित सेवन से लेबर पेन अपेक्षाकृत कम होता है और नॉर्मल डिलीवरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

Photo- Meta AI

कुछ महिलाओं को समय पर लेबल पेन शुरू नहीं हो पाता या फिर बहुत ज्यादा समय तक लेबर पेन होता है. इस पर खजूर के फायदों को लेकर कई शोध किए गए हैं.

प्रेग्नेंसी में खजूर के फायदों पर रिसर्च

Photo- Meta AI

लीडिंग हेल्थ वेबसाइट हेल्थलाइन की रिपोर्ट में कहा गया कि प्रेग्नेंसी के आखिरी कुछ हफ्तों में खजूर खाने से गर्भाशय के डायलेशन में मदद मिलती है यानी गर्भाशय ग्रीवा का फैलाव बढ़ सकता है जिससे नॉर्मल डिलीवरी के चांसेज बढ़ जाते हैं.

Photo- Freepik

रिपोर्ट में कहा गया कि खजूर खाने से लेबर पेन भी बहुत लंबे समय तक नहीं होता.

Photo- Meta AI

2011 में कई शोधों को मिलाकर एक शोध किया गया जिसमें देखा गया कि जिन महिलाओं ने डिलीवरी से कुछ हफ्ते पहले नियमित तौर पर खजूर खाए थे उन्हें उन महिलाओं की अपेक्षा कम समय तक लेबर पेन हुआ जिन्होंने खजूर नहीं खाए थे.

Photo- Meta AI

एक और स्टडी में देखा गया कि जिन प्रेग्नेंट महिलाओं ने प्रेग्नेंसी के 37वें हफ्ते में रोजाना 70-76 ग्राम खजूर खाया, वो खजूर न खाने वाली महिलाओं की तुलना में औसतन 4 घंटे कम समय तक लेबर पेन में रहीं.

Photo-Freepik

खजूर खाने से डिलीवरी में थोड़ी आसानी होती है और लेबर पेन की अवधि भी कम होती है, हालांकि इसके प्रभावों पर अभी और शोध करने की जरूरत है.

Photo-Freepik

Read Next