बालों में दही लगाने के कई फायदे हैं. दही लगाने से बाल चमकीले और मजबूत बनते हैं. लेकिन अगर आप दही में कुछ और चीजें भी मिला लेते हैं तो बालों को उससे मिलने वाला फायदा कई गुना बढ़ जाता है.
Credit- Freepik
अरोमा थेरेपिस्ट डॉ. मनोज दास का कहना है कि अगर आप दही में दालचीनी पाउडर और काली मिर्च पाउडर मिलाकर लगाते हैं तो आपके बाल मजबूत होने के साथ-साथ तेजी से बढ़ने भी लगेंगे.
Credit- Freepik
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में डॉ. कहते हैं कि 4 चम्मच दही में एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर उसे चार घंटे के लिए छोड़ दें. फिर इस पेस्ट को बालों में लगाने से पहले इसमें एक चम्मच काली मिर्च पाउडर मिला लें.
Credit- Freepik
इस पैक को बालों पर लगाने के 45 मिनट बाद किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें. पैक में मौजूद एंजाइम्स बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं.
Credit- Freepik
डॉ. दास का कहना है कि बालों में यह पैक हफ्ते में एक बार लगाएं और 3-4 हफ्तों में ही आपको असर दिखने लगेगा, आपको बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे.
Credit- Freepik
डॉक्टर्स का कहना है कि झड़ते कमजोर बालों के लिए दही की तरह दालचीनी और काली मिर्च भी फायदेमंद होते हैं.
Credit- Freepik
हालांकि, इनके नुकसान को जाने बिना खुद से इस हेयर पैक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना फायदे के बजाए नुकसान हो सकता है.
Credit- Freepik
अगर आप काली मिर्च को अधिक मात्रा में स्किन पर लगाते हैं तो आपको खुजली और जलन हो सकती है. वहीं, स्कैल्प पर दालचीनी पाउडर लगाने से जलन हो लाल चकते हो सकते हैं.
Credit- Freepik
इसलिए आप बिना किसी विशेषज्ञ के सलाह के दही-दालचीनी-कालीमिर्च पेस्ट को बालों में लगाने से बचें. केवल दही के पेस्ट को बिना किसी डॉक्टरी सलाह के बालों में लगाया जा सकता है.
Credit- Freepik