100 साल जीना चाहते हैं? तो अपनाएं जापान के ओकिनावा के लोगों की ये 3 सीक्रेट

14 Sep 2025

Photo: AI generated

जापान का ओकिनावा दुनिया के पांच ब्लू जोन में से एक है, जहां लोग सबसे लंबा और खुशहाल जीवन जीते हैं.

Photo: Freepik

वहां के ओकिनावा रिसर्च सेंटर के चीफ डायरेक्टर डॉ. सुजुकी का कहना है कि यहां के लोगों की लंबी और खुशहाल जिंदगी का सबसे बड़ा कारण उनकी सोच है. ओकिनावा के लोग कभी उम्मीद नहीं छोड़ते और जिंदगी के हर पल को खुशी से जीते हैं, मानो हर दिन कोई त्योहार हो.

Photo: Freepik

'100 की उम्र के लोग भी खुद अपना खाना बनाते हैं, गार्डनिंग करते हैं और डॉग्स के साथ वॉक पर जाते हैं.'

Photo: Freepik

डॉ. सुजुकी आगे कहते हैं, ' मैं खुद 91 साल की उम्र में मरीज को देखता हूं, अपना खाना खुद बनाता हूं, वीकेंड पर ड्राइविंग खुद करता हूं इतना ही नहीं आजकल अंग्रेजी की ट्यूशन भी ले रहा हूं.'

Photo: AI generated

'हमेशा किसी न किसी काम में बिजी रहना, हमेशा नया सीखते रहना और हर हाल में खुश रहना ओकिनावा के लोगों की लंबी उम्र का राज है. यहां के लोग सोशल कनेक्शन में विश्वास रखते हैं. वो ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ बिताते हैं.'

Photo: Freepik

डॉ. सुजुकी के मुताबिक अगर आप लंबा और खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो तीन बातों को हमेशा याद रखें:-

Photo: Freepik

इसका मतलब है जीवन जैसा है, उसे स्वीकार करें. जो हो रहा है उसे होने दें. स्ट्रेस मत लीजिए. उम्मीद रखें सब अच्छा होगा.

नानकुरुनैसा

Photo: Freepik

एक-दूसरे का हमेशा सहयोग करें. जब भी आपके दोस्तों को आपकी जरूरत हो उनकी मदद करें.

मोआई

Photo: Freepik

अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाएं जो आपके सुबह उठने की वजह बने. यह लक्ष्य कुछ भी हो सकता है.

इकीगाई

Photo: Freepik