By Aajtak.in

18  Sep 2023

Jokes In Hindi

टमाटर की महंगाई को देखकर लोगों ने बना डालें थे ये मजेदार चुटकुले

महिला- भैया, एक पाव टमाटर दिखाना ज़रा. सब्जी वाला- फटाफट देखिए बहन जी, और लोगों को भी 'देखना' है. खरीद तो कोई पाएगा नहीं.

गोलू मोलू से- टमाटर का दाम इतना बढ़ गया है कि मैं आलू को ही लाल रंग से रंग कर खाने लगा हूं.

लाल गुलाब अब बहुत हुआ...लाल टमाटर से propose करने का वक्त आ गया है.

कालिया- सरदार..मैंने आपका टमाटर खाया है.. गब्बर सिंह- क्या कहा तूने...?  वो टमाटर तूने खाए. जानते हो, एक एक पाई जोड़ के वो टमाटर मैंने अपने लिए खरीदे थे..वो भी ब्लैक में.. और वो तू खा गया..ले...अब तू . . .  अब सड़े हुए करेले खा... . .जो टमाटर खाएगा, चटनी चटनी हो जाएगा...!

कल एक लड़की देखी जिसके टमाटर जैसे गाल थे, सोच रहा हूं शादी कर लूं. इसी बहाने हाई फाई लड़की से रिश्ता हो जाएगा.

टिल्लू (गप्पू से) टमाटर का भाव खाना एक बार समझ आता हैं... लेकिन अदरक शक्ल ना सूरत फिर भी 200रू kg.. गप्पू- हां भाई, शायद इसलिए ही इसे कूटा जाता है

Read Next