By Aajtak.in
15 Sep 2023
Jokes In Hindi
हर काम में बीच में आ जाती थी पत्नी,
चिंटू ने पिंटू को दी मजेदार सलाह
बबलू- अरे यार, मैं जो भी काम शुरू करता हूं मेरी पत्नी हर बार बीच में आ जाती है.
चकलू- तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे दे.
मच्छरों ने आपको काटा यह उसका जुनून था,
आपका वहां खुजाया यह आपका सुकून था,
चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाए,
क्योंकि उसका रगो में आपका ही खून था.
मोटू- पापा, मुझे बाजा दिला दो. पापा- नहीं तुम सबको तंग करोगे.
मोटू- नहीं करूंगा पापा, जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा.
चंटू- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया.
मंटू- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना. चंटू- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.
टीटू शीटू से- अगर एक शेर तेरी बीवी और सास पर एक साथ अटैक कर दे, तो तू किसे बचाएगा?
शीटू- बेशक शेर को, बहुत कम बचे हैं.
ये भी देखें
कड़ी मेहनत के बाद भी मोहन को नहीं मिली प्रेरणा... पढ़िए Viral Jokes
एक पति ने मन की शांति के लिए किया अनोखा काम पढ़िए Viral जोक्स
पति ने कहा- मैंने तुम्हारी महाशक्ति का पता लगा लिया है, पढ़ें Viral जोक्स
टीचर ने बिस्किट पर बने तीन डॉट्स का मतलब पूछा... मिला गजब का जवाब