By Aajtak.in

29 August 2023

Jokes In Hindi

राखी ना बंधवाने की वजह पूछने पर लड़के ने दिया मजेदार जवाब, सुनकर लड़की के उड़े होश

पत्नी – आज शाम को आते समय कुछ राखियां लेते आना. पति – मैं क्यूं लाऊं तेरे भाई के लिए राखी? पत्नी – मेरे भाई के लिये नहीं, वो मेरी तीनों सहेलियां आ रही हैं उनके लिये वो तुम्हें राखी बांधेगी. पति underground है.

लड़की- कल मैं तुम्हारे लिये राखी लाई थी, तुमने क्यों नहीं बंधवाई? लड़का - अगर मैं तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊं तो तू बंधवा लेगी क्या?

ना पिताजी की मार से, ना मां की फटकार से, ना जूतों की बौछार से, तुम्हारे जैसे लोग सुधरेंगे, रक्षाबंधन के त्योहार से! शुभ रक्षाबंधन…

हर लड़की तेरे लिए बेकरार है, हर लड़की को तेरा ही इंतजार है, ओए!!! अपने आप को इतना स्मार्ट मत समझ, मैं तो बस ये बोल रहा था कुछ दिन बाद राखी क्या त्योहार है.

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया. उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया. लड़की (डरते-डरते) – भैया आप कितने भाई-बहन हो? लड़का – थोड़ी देर पहले तीन थे, अब चार हो गए.

राखी का त्योहार, राखी बंधवाने को भाई तैयार. भाई बोला – “बहना अब तो राखी बांध दो,” बहना बोली – “कलाई पीछे करो, पहले पांच हजार दो''.

Read Next