By Aajtak.in

31  August 2023

Jokes In Hindi

मोबाइल को एरोप्लेन मोड पर करके रोने लगी टिंकू की गर्लफ्रेंड, वजह सुन हंसेंगे आप

टिंकू- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना? डॉक्टर- हां बिल्कुल... टिंकू- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है...! डॉक्टर बेहोश

आज की जनरेशन चेटिंग चेटिंग, येस पापा गर्लफ्रेंड सेटिंग, नो पापा टेलिंग लाइस, नो पापा ओपन योर वॉट्सऐप हा हा हा...

टिंकू गर्लफ्रेंड से- तुम रो क्यों रही हो? गर्लफ्रेंड - मैंने अपने फोन को ऐरोप्लेन मोड में रखा है... फिर भी यह उड़ नहीं रहा.

चोलू ऑफिस में लेट पहुंचा, बॉस- कहां थे अब तक? चोलू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था, बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं, चोलू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना. बॉस बेहोश!

खाना पकाते समय पत्नी गुनगुनाकर रोमांटिक अंदाज में अपने पति से बोली... अगर तुम मिल जाओ... जमाना छोड़ देंगे हम. पति ने भी रोमांटिक अंदाज में बोला...अगर तुम जमाना छोड़ जाओ... दूसरी ढूंढ लेंगे हम.

Read Next