By Aajtak.in

27 May 2023

Jokes In Hindi

बिजली को चमकता देख शराबी ने कही ऐसी मजेदार बात, सुनकर हंसेंगे आप

अध्यापक- बताओ बच्चों...दिन में तारे किस समय दिखाई देते हैं? एक छात्र ने उत्तर दिया- जब तमाचे पड़ते हैं.

टीचर- मेरे पापा काम पर गए हैं –इसका future tense बताओ ? स्टूडेंट- वो कल भी जायेंगे...किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए. टीचर गुस्से से घूरते हुए...

एक शराबी सड़क पर जा रहा था अचानक फिसलकर वह कीचड़ में गिर गया. उसी वक्त बिजली चमकी तो. शराबी बोला- हे भगवान एक तो पहले कीचड़ में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो.

दो दोस्त आपस में लड़ रहे थे ... पहला- मुझे पता है कि तुम किसके इशारों पर नाचते हो. दूसरा- देख, बीवी तक मत जा, मैं बता रहा हूं, नहीं तो बहुत खून खराबा हो जाएगा...

लड़की- तुम दारू क्यों पीते हो ? लड़का- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था इसलिए. लड़की- ब्रेकअप क्यों हुआ ? लड़का- मैं दारू पीता था इसलिए...

पापा (लड़के से)- तुम्हें आज लड़की वाले देखने आ रहे है, सैलरी ज्यादा बताना. लड़की के पिता (लड़के से )- कितना कमा लेते हैं आप ? लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी डेढ़ करोड़ है लेकिन कट कटा कर 8000 रुपये मिलते हैं.

Read Next