By Aajtak.in

13 Sept 2023

Jokes In Hindi

'अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?' पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुलकर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

पापा (लड़के से) - तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं, सैलरी ज्यादा बताना. लड़की के पिता (लड़के से) - कितना कमा लेते हैं आप? लड़का - जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है, लेकिन कट कटा के 8000 मिलते हैं!

बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? पिता जी - वो कैसे बेटा? बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी.

शादी में जूतों की जगह दूल्हे का मोबाइल छुपाओ. 500 की जगह 5000 भी देगा. सोच बदलो, आमदनी बढ़ाओ.

काम ऐसे करो कि लोग आपको… किसी दूसरे काम के लिए बोलें ही नहीं

आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें.

पत्नी- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे...?   पति- शायद मैं भी मर जाऊं... पत्नी - क्यों...? पति- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है...!!

Read Next